भोपाल गैस त्रासदी पर बनी ये फिल्में और डॉक्यूमेंट्री न सिर्फ उस काली रात की सच्चाई दिखाती हैं, बल्कि पीड़ितों के संघर्ष, दर्द और न्याय की लड़ाई को भी आवाज़ देती हैं। जानिए कौन-सी फिल्म किस पहलू को सामने लाती है। 2 और 3 दिसंबर 1984 की रात भोपाल (Bhopal) जैसे शांत शहर पर मौत एक अदृश्य साया बनकर उतरी थी। यूनियन कार्बाइड के प्लांट से लीक हुई मिथाइल आइसोसाइनेट गैस ने कुछ ही घंटों में हजारों जिंदगियां लील लीं। यह त्रासदी (Gas Tragedy) सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि वो ज़ख्म है जो हर साल दिसंबर की ठंडी रातों में फिर से ताज़ा हो जाता है। उस रात की चीखें, अंधेपन की पीड़ा और उजड़े हुए परिवार आज भी इतिहास के बहानों में नहीं, बल्कि लोगों की सांसों में बसी यादों में जिन्दा हैं। दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल तबाही में शामिल इस भोपाल गैस त्रासदी ने न सिर्फ हज़ारों की जान ली, बल्कि लाखों को हमेशा के लिए बीमारियों, गरीबी और कानूनी लड़ाइयों के दलदल में धकेल दिया। इस भयावह सच्चाई को सिनेमा ने कई रूपों में दर्ज किया है फिल्मों, वेब सीरीज़, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और डॉक्यूमेंट्रीज़ में। बड़ी बात यह है कि हर फिल्म इस हादसे का एक अलग चेहरा सामने लाती है, कहीं बहादुरी का किस्सा है, कहीं कॉर्पोरेट अपराध, कहीं पीड़ितों की दर्दभरी पुकार तो कहीं न्याय के लिए वर्षों से जारी लड़ाई। भोपाल गैस कांड मात्र एक दुर्घटना नहीं था। यह उन सवालों का भंडार है जो आज भी अनुत्तरित हैं कॉर्पोरेट लालच कितनी दूर तक जाता है? सुरक्षा के नाम पर कितनी लापरवाही हो सकती है? और पीड़ितों की आवाज़ कब तक दबाई जा सकती है? शायद इसीलिए दुनिया के कई फिल्ममेकर्स ने इस ट्रेजेडी पर फिल्में बनाईं, ताकि आने वाली पीढ़ियां भूल न जाएं कि बिन बताई रातों में जिंदगी कैसे बदल जाती है। फिल्में सिर्फ मनोरंजन नहीं होतीं, वे इतिहास का आईना भी बन जाती हैं। भोपाल गैस त्रासदी पर बनी फिल्मों ने इसी आईने में दर्द, संघर्ष और सवालों को दर्ज कर दिया। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्रीज़ तक इस घटना ने हर कलाकार को झकझोर दिया। कल पेन, मार्टिन शीन, नसीरुद्दीन शाह, केके मेनन जैसे कलाकारों ने इस कहानी को दुनिया तक पहुंचाया। बहादुरी की वो कहानी जो लंबे समय तक अनकही रही YRF की वेब सीरीज़ ‘द रेलवे मेन’ उन रेलकर्मियों की कहानी है जो उस रात मौत की धुंध में घिरे भोपाल स्टेशन पर डटे रहे। उस समय शहर को बचाने के हर रास्ते को गैस ने निगल लिया था। ट्रेनों में बैठे हजारों यात्री, शहर की तरफ दौड़ते कई मजदूर सब मौत के कगार पर खड़े थे। ऐसे में रेलवे कर्मचारियों ने जान की परवाह किए बिना लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की। इस सीरीज़ में दिखाई गई बहादुरी असल घटनाओं पर आधारित है। बहुत कम लोगों को पता है कि अगर रेलवे ने उस रात समय पर कदम न उठाया होता, तो मौत का आंकड़ा कहीं ज्यादा होता। इस सीरीज़ ने इस त्रासदी के एक ऐसे अध्याय को रोशनी में लाया, जिसे लंबे समय तक भुला दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठी आवाज़ हॉलीवुड अभिनेता कल पेन की यह फिल्म भोपाल कांड की गहराई को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले गई। इस फिल्म में दिखाया गया है कि इस हादसे के पीछे सिर्फ एक गैस लीक नहीं, बल्कि वर्षों की लापरवाही, चेतावनियों की अनदेखी और कॉर्पोरेट गैर-जिम्मेदारी जिम्मेदार थी। मार्टिन शीन द्वारा निभाया गया यूनियन कार्बाइड के चेयरमैन वॉरेन एंडरसन का किरदार आज भी दर्शकों को सिहराता है। फिल्म बताती है कि कैसे एक कंपनी की गलती ने पूरे शहर को चंद मिनटों में तबाह कर दिया। इस फिल्म ने दुनिया में पहली बार भोपाल गैस त्रासदी को एक इंटरनेशनल आपदा के रूप में चर्चा में लाया। एक आम परिवार की आंखों से त्रासदी नसीरुद्दीन शाह और केके मेनन जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में एक आम जोड़े की कहानी के जरिए भोपाल गैस कांड का दर्द दिखाया। यह फिल्म बताती है कि कैसे एक सामान्य रात एक सामान्य परिवार की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल देती है। भोपाल एक्सप्रेस की खासियत इसका संवेदनशील ट्रीटमेंट है। इसमें बड़े स्तर की राजनीति या कॉर्पोरेट बहस नहीं सिर्फ इंसानी दर्द है। एक पति-पत्नी की आंखों से दिखता हुआ शहर का बिखरना, घरों का उजड़ना और अस्पतालों में भरी चीखें, यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिल में गूंजती है। BBC की डॉक्यूमेंट्री, जिसने दुनिया को दिखाया असल सच बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘वन नाइट इन भोपाल’ सीधे उन लोगों की आपबीती सुनाती है जो उस रात के गवाह हैं। इसमें डॉक्टरों, पीड़ितों, रेस्क्यू कर्मियों और शहर में मौजूद पत्रकारों की मूल आवाजें शामिल हैं। डॉक्यूमेंट्री में आप महसूस करते हैं कि कैसे लोगों की आंखें जलने लगीं, कैसे बच्चे अंधे होने लगे, कैसे अस्पतालों में जगह कम पड़ गई। इसकी सबसे बड़ी ताकत है इसकी वास्तविकता यह न कोई फिल्मी ड्रामा है, न स्क्रिप्टेड इमोशन। सिर्फ सच। कच्चा, दर्दनाक और झकझोर देने वाला।