भोपाल। मध्य प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए जरूरी खबर है। राज्य की मोहन सरकार द्वारा सोयाबीन के नए मॉडल रेट जारी कर दिए है।आज मंगलवार को सोयाबीन के मॉडल रेट में फिर हल्की गिरावट आई है।भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए 2 दिसंबर को 4235 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। राज्य सरकार की गारंटी है कि किसानों को हर हाल में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य की 5328 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी।बता दे कि 7 से 22 नवंबर तक लगातार मॉडल रेट में उछाल देखा गया लेकिन 23 नवंबर के बाद से लगातार गिरावट जारी है।