Latest News

किसानों के लिए जरूरी खबर! धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार ने दिए ये निर्देश, अब नहीं होगी कोई भी परेशानी

Neemuch headlines December 1, 2025, 4:09 pm Technology

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि धान क्रय केंद्र पर आने वाले हर अन्नदाता किसान का धान खरीदा जाए और भुगतान समय पर सीधे उनके खाते में पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि भुगतान में देरी बर्दाश्त नहीं होगी। मिड-डे मील व आंगनबाड़ी में फोर्टिफाइड चावल की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इससे धान उठान व मिल-मैपिंग की प्रक्रिया और सरल होगी। बता दें कि सोमवार को सीएम योगी ने धान खरीदी की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया की गति को तेज किया जाए ​जिससे किसानेां को किसी की प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष कॉमन धान का एमएसपी 2369 रुपए और ग्रेड-A का 2389 रुपए प्रति क्विंटल तय हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 69 रुपए अधिक है। अब तक 4227 खरीद केंद्र संचालित हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5000 की जाए, ताकि किसानों को अपने गांव-कस्बे के निकट ही सुविधा उपलब्ध हो सके।

Related Post