भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता वह पवित्र ग्रंथ है जिसमें जीवन की सारी शिक्षाएं समाहित हैं। श्रीकृष्ण ने हमें सिखाया है कि चुनौतियों के बीच भी मुस्कुराते हुए कर्तव्य पथ पर चलना चाहिए।
गीता जयंती के अवसर पर प्रदेशभर के 313 विकासखंडों, 55 जिला मुख्यालयों तथा 10 संभागों में आचार्यों की सान्निध्य में में 3 लाख से अधिक गीताभक्तों द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक सस्वर पाठ किया जा रहा है। गीता जयंती के अवसर पर उज्जैन, भोपाल और इंदौर में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। आज शाम मुख्यमंत्री इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा क्षेत्र स्थित गोपाल मंदिर परिसर में मध्यप्रदेश के पहले गीता भवन का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर 16 से 28 नवंबर तक चले श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा भी की जाएगी। विजेताओं को पुरस्कार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे।