राजधानी भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में मौलाना महमूद असद मदनी द्वारा दिए गए बयानों ने विवाद खड़ा कर दिया है, उन्होंने कहा कि अदालतें सरकार के दबाव में काम कर रही हैं वे सुप्रीम होने का हक़ नहीं रखती। मदनी के बयान पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है और मदनी को चेतावनी दी है।
मौलाना मदनी ने भोपाल में कहा कि लव-जिहाद, लैंड-जिहाद और थूक-जिहाद जैसे शब्दों को मुसलमानों की तौहीन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, मदनी ने जिहाद का समर्थन करते हुए कहा कि जिहाद केवल हिंसा नहीं यह पवित्र कर्तव्य है, जहां अन्याय हो वहां जिहाद होना चाहिए, जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा। मदनी यहीं रुके उन्होंने अपने बयान में देश की अदालतों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये। एक्शन में RBI, इस प्राइवेट बैंक पर लगा जुर्माना, एक फाइनेंस कंपनी पर भी गिरी गाज एक्शन में RBI, इस प्राइवेट बैंक पर लगा जुर्माना, एक फाइनेंस कंपनी पर भी गिरी गाज SIR में अच्छा काम करने वाले BLO को मिला हवाई यात्रा का तोहफा, जबलपुर प्रशासन ने दिए नगद पुरस्कार और मूवी टिकट SIR में अच्छा काम करने वाले BLO को मिला हवाई यात्रा का तोहफा, जबलपुर प्रशासन ने दिए नगद पुरस्कार और मूवी टिकट चक्रवात ‘दित्वा’ का कहर! श्रीलंका एयरपोर्ट पर फंसे 300 भारतीय, इंडियन नेवी ने भेजे दो