रात के साये में, एनडीपीएस के नाम पर किसान के साथ डकैती राजस्थान में हुआ कमाल खबर सूत्रों के हवाले से

NEEMUCH HEADLINES November 29, 2025, 5:16 pm Technology

चित्तोड़गढ़। सरकार ने नशे के विरुद्ध अभियान तो चला रखा है परंतु इन अभियानों पर अगर वरिष्ठ अधिकारी निगाह डाले तो कुछ मासूम लोगों को लूटने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है।

और यह काम कर रहे हैं नशे की खेप पकड़ने वाले प्राइवेट दलाल। भोले भाले किसानों के यहां यह लोग पहुंच कर अपनी दादागिरी दिखाते हैं और उन्हें लूट कर चले जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के निम्बाहेड़ा हलके के बाडी गाँव का है जहां बीती रात तीन चार गाड़ियों में सवार कुछ तथाकथित नार्कोटिक्स के अधिकारी अपनी विश्वासी “प्राइवेट फोर्स” के साथ एक किसान जिसका नाम विक्रम आँजना बताया जा रहा उसके कुएँ पर आ धमके और मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना का हवाला देकर किसान के मज़दूर के साथ बेरहमी से मार पीट की।

इतना ही नहीं उसके घर में पड़ी नगद रक़म भी लूट कर चम्पत हो गये। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस घटना का मास्टर माइंड सी.बी.एन. चितौड़गढ़ में पदस्थ बी एल मीणा है जो अपने प्राइवेट गुर्गों के साथ मिलकर लंबे समय से एन.डी.पी.एस. एक्ट का डर दिखाकर एसी लूटपाट को अंजाम दे रहा है ।

फ़िलहाल छोटी सादड़ी पुलिस पूरे मामले की गहनता से जाँच कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस पूरे मामले की शिकायत की जा चुकी है। जल्द ही ऐसे अधिकारीयो ओर उनकी प्राइवेट टीम पर कार्यवाही संभव है। काल डिटेल से भी काफी जानकारियां निकल कर सामने आ सकती है।

Related Post