Latest News

भायखला मोतिशा जैन मंदिर में 198 वीं ध्वजा पर हजारों लोग बनें साक्षी, जय जय श्री आदिनाथ की जयकारों के साथ गुंज उठा भायखला जैन संघ

के विक्रम सुराणा November 28, 2025, 9:18 am Technology

मुंबई। महाराष्ट्र की मायानगरी मुम्बई की पुण्यनगरी भायखला मोतिशा जैन मंदिर में दिनांक 26 नवम्बर को 198 वीं ध्वजा में निश्रादाता प.पू. प्रेम-भुवनभानुसूरि समुदाय के पू.आ. श्री मुनीशरत्नसूरीश्वरजी म. सा. पू. पं. श्री जीवेशरत्नविजयजी म.सा., पू. पं. श्री हीररत्नविजयजी म.सा. पू.पं. श्री तीर्थेशरत्नविजयजी म.सा., पू. पं. श्री चारित्ररत्नविजयजी म.सा. आदि ठाणा पू.सा. श्री भव्यज्ञरेखा श्रीजी म.सा. (बेन म.सा.) आदि ठाणा व सकल जैन की साक्षी में गाजे बाजे ओर जयकारों के साथ ध्वजा चढ़ाई गई।

जिसमें सुप्रसिद्ध सिंगर हितेश भाई जगावत द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति के साथ सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया। भायखला के ट्रस्टी पोपटलाल ने बताया की दादा की ध्वजा बड़े हर्षोल्लास पूर्वक हर वर्ष चढ़ाई जाती है।और आने वाले 2027 में तो एक अलग इतिहास बनेगा। जिसमें हजारों नहीं बल्कि लोखों लोग ध्वजा के साक्षी बनेंगे। कार्यक्रम में सकल जैन संघ की उपस्थिति रही।

साथ ही साथ भायखला मोतिशा जैन मंदिर के ट्रस्टी जगदिश भाई, पोपटलालजी, विकास भाई, बाबुलाल कटारिया, संदिप भाई, शेठ मोतिशा मंदिर भायखला स्वयंसेवी रमेश भाई जैन, हितेश भाई अम्बावत, संदिप भाई राठौड़, केतन भाई जोगातर, हसमुख भाई, शंखेश्वर दर्शन जैन संघ के ट्रस्टी जीतु भाई तखतगढ़, समाजसेवी व शंखेश्वर दर्शन जैन संघ के ट्रस्टी पारमल मुलाबा, भायखला उपाध्यक्ष राजेश जैन चंडालिया, मानवसेवा प्रेमी प्रकाश ढालावत मगराज पगारिया, महेश भाई, प्रविण भाई, संदिप भाई, धीरज भाई, पंकज भाई, रितिक सेठिया, के विक्रम सुराणा व सकल जैन संघ उपस्थित रहा।

Related Post