Latest News

मध्यप्रदेश में 1 दिसंबर को गीता जयंती का भव्य आयोजन, प्रतियोगिताओं में मिलेंगे 70 बड़े पुरस्कार, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया सबसे शामिल होने का आह्वान

Neemuch headlines November 27, 2025, 3:50 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक दिसंबर को ‘गीता जयंती’ धूमधाम से मनाई जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस साल आम नागरिकों के साथ जेल में बंद कैदियों को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दी गई है। इसी के साथ प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों के साथ राज्य की प्रमुख जेलों में बंदी श्रीमद्भगवद्गीता का सस्वर पाठ भी करेंगे।

बता दें कि इस साल हरियाणा के कुरूक्षेत्र में 24 नवंबर से से एक दिसंबर के बीच आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में मध्यप्रदेश ने भी सहभागिता की है। वहां इस दौरान जय श्रीकृष्णा नृत्य नाट्य, श्री कृष्ण लीला, कृष्णायन, जनजातीय एवं लोकनृत्य, चित्र प्रदर्शनी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के साथ एक दिसंबर को प्रदेश में गीता जयंती का वृहद आयोजन किया जाएगा। मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी गीता जयंती, प्रतियोगिताओं में बंदी भी ले सकेंगे भाग मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से गीता जयंती में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि “एक दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश में सभी जिला, विकासखंड और संभागीय मुख्यालयों पर श्रीमद्भगवद्गीता के पंद्रहवें अध्याय का पाठ किया जाएगा ताकि युग युगांतर तक श्रीकृष्ण के मान कल्याण का संदेश हम आत्मसात कर सकें। प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों के साथ राज्य की प्रमुख जेलों में बंदी श्रीमद्भगवद्गीता का सस्वर पाठ करेंगे।

मध्यप्रदेश सरकार के ‘वीर भारत न्यास द्वारा’ गीता पाठ के साथ गीता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रह रहा है। इसमें प्रदेश के सभी छात्र और आम नागरिकों के साथ हमने बंदियों को भी भाग लेने की सुविधा दी है। प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्रों, नागरिकों, बंदियों सभी के लिए सत्तर प्रकार के पुरस्कार रखे गए हैं। पुरस्कारों में एक लाख इक्यावन हज़ार, इकत्तीस हज़ार जैसी नगद राशि के अलावा लैपटॉप, ई-बाइक्स, ई-रिक्शा, ई-ऑटो एवं दो वर्ष की छात्रवृत्ति भी शामिल है।” फर्जी IAS, फर्जी अध्यक्ष! अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष ने संतोष वर्मा के बयान की निंदा की, बोले- संगठन की छवि को कलंकित किया मुख्यमंत्री ने किया सबसे भाग लेने का आह्वान सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी कलेक्टर्स, शिक्षाधिकारी, सभी प्रकार के अधिकारी और जेल के अधिकारी प्रतियोगिताओं में तथा गीता पाठ में भाग लेने के लिए लोगों को अधिकाधिक प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि गीता जयंती के अवसर पर इस आयोजन से जुड़कर सभी लोगों की रुचि निर्मित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि “श्रीमद्भगवद्गीता का प्रादुर्भाव मध्यप्रदेश की धरती उज्जैन के आचार्य सांदीपनी के आश्रम से माना गया है। भगवान श्रीकृष्ण ने पांच हज़ार साल पहले यहीं शिक्षा ग्रहण की थी।

चौंसठ कला, चौदह विद्या, चारों वेद, सारे पुराण उपनिषद सबका निचोड़ अगर कहीं है किसी एक ग्रंथ में तो वो पवित्र श्रीमद्भगवद्गीता में है। इस अवसर पर हम सबका प्रयास है कि श्रीमद्भगवद्गीता की जयंती को अविस्मरणीय बनाएं।” उन्होंने सभी से इससे जुड़ने और गीता जयंती के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया है।

Related Post