नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत 16 नवंबर रविवार को प्रातः 9.30 बजे वार्ड क्रमांक 31 व वार्ड 34 के अंतर्गत आने वाले सतगुरु बेकरी से भूतेश्वर मंदिर तक मार्ग पर 16.74 लाख की लागत से होने वाले पैवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए वार्ड 34 की पार्षद श्रीमती शारदा-दीपक पाटनी व वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद श्री राजेश लालवानी ने बताया कि उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राणावत के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा की अध्यक्षता तथा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना-करणसिह परमाल, लोक निर्माण सभापति श्री मनोहर मोटवानी, समस्त सभापतिगण एवं गणमान्य नागरिकों के विशेष आतिथ्य में आयोजित होगा। पार्षद श्रीमती पाटनी व श्री लालवानी ने समस्त सभापतिगण, समस्त पार्षदगण, पत्रकारगणों व गणमान्य नागरिकों एवं वार्डवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।