Latest News

8 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा, ग्वालियर पुलिस लेकर बंगाल रवाना, BSF को सौंपेंगे

Neemuch headlines November 15, 2025, 6:29 pm Technology

ग्वालियर। देशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और उनकी नागरिकता कन्फर्म कर उन्हें उनके देश वापस भेजा जा रहा है, ग्वालियर पुलिस ने इसी क्रम में आज 8 बांग्लादेशी नागरिकों (घुसपैठियों ) को उनके देश वापस भेजने के लिए रवाना कर दिया।

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले जिस बांग्लादेशी परिवार को पुलिस ने पिछले महीने अक्टूबर में पकड़ा था उनकी नागरिकता प्रमाणित होने के बाद आज उन्हें उनके देश बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है, ग्वालियर पुलिस उन्हें लेकर रवाना हो गई है। ग्वालियर पुलिस सौंपेगी BSF को ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया जिन बंगलादेशी 8 नागरिकों को हिरासत में लिया गया था उन्हें होल्डिंग एरिया में रखा गया था आज ग्वालियर पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल लेकर रवाना हो गई है, ये टीम भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को सभी 8 लोगों को सौंपेगी जहाँ से इन्हें बांग्लादेश भेज दिया जायेगा। स्वच्छता में लापरवाही: 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, 5 निलंबित, 4 आउटसोर्स सफाई श्रमिकों की सेवा समाप्त पुलिस कर रही विदेश नागरिकों की पहचान ग्वालियर एसपी ने बताया पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद ग्वालियर पुलिस ऐसे सभी विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटा रही है जो ग्वालियर में रह रहे हैं उनकी नागरिकता की पहचान उन्हें वैध तरीके से रहने के दस्तावेज चैक किये जा रहे हैं।

पिछले महीने पकड़ा था बांग्लादेशी परिवार आपको बता दें कि जिन 8 बांग्लादेशी नागरिकों को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा था वे कई वर्षों से ग्वालियर में एयरपोर्ट के पास एक किराये के घर में रह रहे थे, ये सभी अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेजों की मदद से रह रहे थे। इस पूरे परिवार को हरियाणा से मिले इनपुट के आधार पर ग्वालियर पुलिस ने हिरासत में लिया था। बंगाल के रास्ते UP होते हुए ग्वालियर पहुंचा परिवार इन सभी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है इसलिए बांग्लादेश छोड़कर भारत में आये ये किसी तरह बॉर्डर पार कर कोलकाता पहुंचे, वहां से उत्तर प्रदेश के अलीगढ पहुंचे वहां चार महीने रहे फिर आगरा आये और फिर ग्वालियर पहुंच गए। ग्वालियर में अपने रिश्तेदार की मदद से किराये का मकान में रहे थे, पुलिस को इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी मिले थे। अब इन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है।

Related Post