भोपाल। मध्य प्रदेश के लिए ये गौरव की बात है जब भारत सरकार ने पन्ना के हीरे को GI (Geographical Indication) टैग दे दिया है, इस पहचान के बाद न सिर्फ पन्ना के हीरे को अलग पहचान मिलेगी बल्कि अब पन्ना डायमंड नाम से इसकी ब्रांड वेल्यू भी बढ़ेगी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सीएम डॉ मोहन यादव ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा ‘पन्ना डायमंड’, हीरा नगरी जिला पन्ना के हीरे को भारत सरकार द्वारा GI (Geographical Indication) टैग मिलना सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
यह पन्ना के युवाओं, कारीगरों और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा। CM Dr Mohan Yadav Panna Diamond GI Tag पन्ना के हीरे को जीआई टैग से एक ब्रांड के रूप में पहचान मिलना प्रदेश के लिए गर्व की बात है साथ ही पन्ना के लोगों के लिए और हीरा व्यवसाय से जुड़े अधिकारियों, व्यापारियों और कारीगरों के लिए बहुत ख़ुशी का क्षण है। आखिरकार उनकी वर्षों पुरानी तमन्ना और प्रयास पूरे हो गए हैं। इस जीआई टैग के साथ पन्ना का हीरा मध्य प्रदेश का 21वाँ उत्पाद है जो अब न सिर्फ देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी नई पहचान बनाने जा रहा है। 10 वीं पास विवेक ने साल भर में खपाए छह लाख से ज्यादा के नकली नोट, भोपाल पुलिस को घर के अंदर मिली फैक्ट्री, गिरफ़्तार ढाई साल की प्रक्रिया के बाद मिली GI टैग की सौगात पन्ना के जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल जीआई टैग मिलने से बहुत खुश दिखाई दिए, उन्होंने बताया कि 7 जून 2023 को उनके द्वारा पन्ना के हीरे को जीआई टैग दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी और करीब ढाई साल के अंतराल के बाद इसमें सफलता मिली, इसे 14 प्राकृतिक श्रेणी में जीआई टैग दिया गया है। पन्ना के हीरे को मिलेगी अलग पहचान , राजस्व भी बढेगा हीरा अधिकारी ने बताया जीआई टैग मिलने से पन्ना के हीरे की ब्रांड वैल्यू में बड़ा इजाफा होगा और मार्केट में अब पन्ना का हीरा अपनी अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा अब लोग पन्ना के हीरे को अलग से देखेंगे और जब इसकी बिक्री बढ़ेगी तो राजस्व में भी वृद्धि होगी।
पतली कार्बन लाइन इसे दूसरे हीरों से बनाती है अलग पन्ना डायमंड अब ब्रांड हो गया है अब उसे सर्टिफिकेट के साथ लोग खरीद सकेंगे, इसकी खासियत ये है कि इसके अन्दर बहुत बारीक़ कार्बन लाइन है जो इसे दूसरे हीरों से अलग बनाती है, पतली कार्बन लाइन के कारण इसकी अलग अलग डिजाइनिंग की जा सकती है। कोई दूसरा डायमंड पन्ना डायमंड के नाम से नहीं बेच सकेगा व्यापारी प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पन्ना का डायमंड हाई क्वालिटी डायमंड है अभी तक कई व्यापारी पन्ना के डायमंड के नाम से दूसरे डायमंड बेच देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा, जो कस्टमर पन्ना का डायमंड चाहेगा तो उसे पूरे प्रमाण के साथ पन्ना डायमंड मिलेगा।