Latest News

मध्यप्रदेश सिविल जज 2022 की परीक्षा में 42 प्रत्याशियो में 5 जैन समाज के होनहारों ने फहराया परचम, जैन समाज हुआ हर्षित

राजेश जैन दद्दू November 13, 2025, 8:27 am Technology

इंदौर। मध्यप्रदेश सिविल जज की 2022 की परीक्षा का रिजल्ट आज 12 नवंबर 2025 को घोषित हुआ। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस परिक्षा में जैन समाज के पांच होनहार प्रत्याशियों ने जैन समाज को गौरवान्वित किया ।

1-समीक्षा जैन, 2- रोहित जैन 3-आदिति जैन 4- आयुषी जैन 5-मानसी जैन सभी मध्य प्रदेश के निवासी है। कुल 42 प्रत्याशियों में पांच जैन समाज के प्रत्याशियों ने स्थान पाया है ।

इस उपलब्धि पर दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, डीके जैन डीएसपी हंसमुख गांधी, टीके वेद मंयक जैन आदि समाजजनो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post