Latest News

MP में SIR पर बोले जीतू पटवारी, एक भी वोट कटने नहीं देंगे, BJP का षडयंत्र सफल नहीं होगा, कांग्रेस अलर्ट

Neemuch headlines November 12, 2025, 3:58 pm Technology

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्य प्रदेश में भी एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है, बीएलओ घर घर जाकर मतदाता की वास्तविक स्थिति का पता कर उसकी पूरी जानकारी निर्वाचन आयोग के दस्तावेजों में दर्ज करेंगे जिससे अपडेट वोटर लिस्ट और मतदाता की वास्तविक संख्या सामने आ सके और फर्जी मतदान की शिकायतों पर अंकुश लग सके। भारत निर्वाचन आयोग की SIR का कांग्रेस विरोध कर रही है और इसे वोट चोरी के लिए चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत बता रही है, बिहार चुनाव से पहले वहां हुई एसआईआर को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया, राहुल गांधी सहित पूरी पार्टी ने इसका विरोध किया, अब मध्य प्रदेश में भी एसआईआर शुरू हुई है लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस का विरोध उतना तेज नहीं दिखाई दे रहा जितना बिहार में था, हालाँकि कांग्रेस ने दो टूक कहा है कि एक भी वोट कटने नहीं दिया जायेगा, भाजपा का षड्यंत्र कामयाब नहीं होने देंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में SIR प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त, समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा सहित समिति के सभी सदस्य शामिल हुए। स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश, शिक्षकों की समस्याएं दूर करने लगेंगे शिविर, अनुकंपा नियुक्ति पर कही बड़ी बात SIR में खामियों को लेकर चुनाव आयोग से मिलेगी कांग्रेस कांग्रेस नेताओं ने बैठक में SIR प्रक्रिया के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा उत्पन्न खामियों, तकनीकी समस्याओं तथा इस पूरी प्रक्रिया में जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की, बैठक में तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल आज ही चुनाव आयोग से मिलेगा और उसे खामियों को दूर करने के लिए कहेगा, कांग्रेस ने कहा कि हमारी पार्टी अलर्ट है, पूरी तरह सजग है, चुनाव आयोग की हर गतिविधि पर हमारी नजर रहेगी। कांग्रेस अलर्ट, जनता को करेगी जागरूक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता इस एसआईआर पर नजर बनाये रखेगा, हमने बीएलए नियुक्त किये हैं, मैं खुद प्रत्येक विधानसभा में जाऊंगा और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनता को भी अलर्ट करेंगे कि किसी के बहकावे में नहीं आना है चुनाव आयोग की तरफ से आया बीएलओ जो जानकारी चाहे उसे सही दस्तावेजों में भरकर दें जिससे उनका वोट का अधिकार कोई छीन ना सके। लाड़ली बहना का नाम सुभद्रा योजना करने पर तंज जीतू पटवारी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बार फिर तंज कसा, उन्होंने सीएम मोहन यादव को अभिनन्दन मुख्यमंत्री कहते हुए कहा कि ये अभिनन्दन करने में और नाम बदलने में माहिर हैं, अब वे लाड़ली बहना का नाम भले ही सुभद्रा योजना रख दें लेकिन ये तो बताएं कि वादा तो 3000 रुपये का था लेकिन अभी भी 1500 ही किये है और अगले महीने इतना देंगे इसकी भी क्या गारंटी है। एमपी सरकार पर लाड़ली बहना के पैसे चोरी का आरोप कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के समय मोदी ने गारंटी 3000 रुपये की दी थी लेकिन हुआ क्या? मोहन यादव ने भाई दौज के अगले दिन से 1500 देने की घोषणा की लेकिन भाई दौज भी निकल गई अब दे रहे हैं, लेकिन ये तो बताएं कि 3000 के हिसाब से जो पैसा देने का वादा था मोहन यादव सरकार हर महीने लाड़ली बहनों का रुपया क्यों हजम कर रही है? जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर आदिवासियों की जमीनें छीनने उनपर अत्याचार करने के भी आरोप लगाये और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जिन्होंने आदिवासियों की जमीने खरीदी हैं उनसे लेकर वापस आदिवासियों को देंगे।

Related Post