उत्तर प्रदेश के बढ़ा गांव में पंच कल्याणक की पत्रिका का किया विमोचन।
सिंगोली। स्थानीय सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा उत्तर प्रदेश के बढ़ा गांव पहुंच कर महाराज जी के पाद प्रक्षालन की बोली 61000 इक्सट हजार में लेकर पाद प्रक्षालन किया उसके बाद महा अर्घ चढ़ाया और सिंगोली में नव निर्मित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जो बनकर तैयार हो गया उसके महा पंच कल्याणक महोत्सव की तारीख प्रदान करने का निवेदन किया
इस पर पूज्य गुरुदेव ने सिंगोली मे नव निर्मित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के महा पंच कल्याणक महोत्सव की तारिख की स्वीकृति प्रदान की जो 02/04/2026 से 07/04/2026 की तिथि प्रदान की गई तथा महाराज के द्वारा महा पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारी का मंगलमय आशिर्वाद सिंगोली जैन समाज को दिया साथ ही पत्रिका पर तारिख डाल कर बढ़ा गांव के मंदिर पर चल रहे पंच कल्याणक महोत्सव में माता की गोद भराई के दौरान सिंगोली पार्श्वनाथ जैन मंदिर के महा भव्य पंच कल्याणक महोत्सव की पत्रिका का विमोचन समाज के वरिष्ठ समाज जनों द्वारा किया गया।
गुरुदेव के द्वारा पंच कल्याणक महोत्सव की तारीख मिलने से सिंगोली तथा आसपास के दिगंबर जैन समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। ज्ञात रहे सिंगोली दिगंबर जैन समाज की नव नियुक्त समिति के अध्यक्ष भरत ठोला (मोटानाक), संरक्षक पारस हरसौरा, महामंत्री पारस साकुण्या, सहसचिव प्रेमचंद धनगांंव, वरिष्ठ प्रेमचंद मोटानाक के साथ स्थानीय समाजजन महिला ओर पुरुष बस लेकर गुरुदेव के दर्शन हेतु उत्तर प्रदेश के बढ़ा गांव में ही है।