Latest News

सीएम डॉ मोहन यादव ने की गोवर्धन पूजा,गौसेवा एवं गौ आधारित उत्पाद बनाने वाली संस्थाओं को किया सम्मानित

Neemuch headlines October 21, 2025, 6:11 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने यहाँ गौसेवा एवं गौ आधारित उत्पाद निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की जैविक खेती और स्वावलंबन पर आधारित प्रदर्शनी को भी देखा। गोवर्धन पूजा को शासकीय स्तर पर मनाने के निर्देशों के तहत आज भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम रविन्द्र भवन में आयोजित किया गया

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कई मंत्री , विधायक, और बड़ी संख्या में गौपालक, गौसेवक शामिल हुए, इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जैविक खेती और स्वावलंबन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें मध्य प्रदेश की प्रगति का प्रदर्शन था जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की। दूध उत्पादन में भी देश का नंबर-1 राज्य बने ये प्रयास जारी हैं मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पशुपालन विभाग को बधाई दी, उन्होंने कहा आपके विभाग ने बहुत सी योजनायें बनाई है जिसका लाभ पशुपालक ले रहा है, मुख्यमंत्री बोले गौमाता के लिए जो अभियान सरकार ने चलाया है उसका लाभ ही लाभ है उन्होंने कहा प्राकृतिक खेती में मध्य प्रदेश देश का 1 नंबर राज्य है लेकिन दूध उत्पादन में भी देश का नंबर-1 राज्य बने, अब इस दिशा में प्रयास हो रहे हैं। पुलिस स्मृति दिवस: सीएम डॉ मोहन यादव ने राष्ट्र की रक्षा, जनसेवा के कर्तव्य पथ पर प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को किया नमन धन-धान्य, आरोग्यता और सुख-शांति की कामना की सीएम ने कार्यक्रम के दौरान लोक अनुष्ठान और परंपरा के अनुसार गोवर्धन देव का पूजन-अर्चन कर सबके लिए धन-धान्य, आरोग्यता और सुख-शांति की कामना की।

इस अवसर पर डॉ मोहन यादव ने गौसेवा एवं गौ आधारित उत्पाद निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया।

Related Post