Latest News

मांगीलाल जी सुथार ( पेंटर साहब) का निधन अंतिम यात्रा आज निज निवास जीरन से

दुर्गाशंकर लाला भट्ट October 17, 2025, 7:34 am Technology

अत्यंत तो दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय नंदराम जी सुथार के सुपुत्र, स्व.श्री भँवरलाल जी सुथार के छोटे भाई, नानालाल जी सुथार के बड़े भाई, कैलाश,नरोत्तम सुथार के काकाजी, जयंतीलाल, भगवतीलाल के बड़े पापा, अमन, अभिनव के दादाजी, कुलदीप सुथार, दिलीप सुथार (छोगा लाल) के पूज्य पिताजी मांगीलाल जी सुथार (पेंटर साब) निवासी जीरन (पलाना वाले) का स्वर्गवास दिनांक 16-10-2025 गुरुवार को हो गया है

जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17-10-2025 शुक्रवार को सुबह 11 बजे से उनके निवास स्थान कुम्हारों का मोहल्ला जीरन से निकलेगी!

शोकाकुल :-

समस्त सुथार परिवार जीरन।

Related Post