Latest News

अवैध मादक पदार्थ तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही, 3 किलो 460 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

Neemuch headlines October 16, 2025, 6:53 pm Technology

रामपुरा । पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के व्दारा अपराधियो की धरपकड कर अपराधो पर अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एन. एस. सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा श्रीमती शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक विजय सागरिया एवं टीम द्वारा मादक पदार्थ अफीम कीमत 4,50,000 रुपये व एक बोलेरो पीकअप वाहन कीमत 5,50,000 को जप्त करने में सफलता हासिल की गई।

थाना रामपुरा पर काम्बिंग गश्त को दौरान दिनांक 16.10.25 को रात्री मे वाहन चेकिंग के दौरान मनासा तरफ से एक बोलेरो पिकअप वाहन का चालक वाहन को तेज गति से चलाकर लाया और पुलिस को देखकर अपने वाहन को पीछे मोडकर भगाने की कोशिश की जिस पर सउनि नानुराम जोशी द्वारा तत्काल हमराह फोर्स के वाहन संदिग्ध होने से उसे रोका वाहन मे चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पुछते उसने अपना नाम विक्रम गायरी निवासी बादपुर थाना नारायणगढ व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पुछते उसने अपना नाम कारु गायरी निवासी सरवानिया थाना नारायणगढ का होना बताया, वाहन संदिग्ध होने से वाहन की तलाशी लेने पर वाहन बोलेरो पीकअप के अंदर बनी स्कीम में कुल मादक पदार्थ अफीम 3 किलो 460 ग्राम होना पाई गई जो जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया आरोपियो के विरुध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण

1. विक्रमलाल पिता राजाराम गायरी उम्र 31 साल निवासी बादपुर थाना नारायणगढ जिला मंदसौर

2. कारु पिता प्रभुलाल जाति गायरी उम्र 32 साल निवासी सरवानिया थाना नारायणगढ जिला मंदसौर सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरी. विजय सागरिया तथा पुलिस टीम रामपुरा का सराहनीय भूमिका रही।

Related Post