भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 14 अक्टूबर मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में दिवाली से पहले कर्मचारियों, किसानों और लाड़ली बहनों को सौगात मिल सकती है।खबर है कि कैबिनेट बैठक में भावांतर भुगतान योजना, लाडली बहनों के लिए बोनस राशि, सरकारी कर्मचारियों के डीए में वृद्धि और 3 बच्चे वाले व्यक्तियों के लिए सरकारी नौकरी जैसे प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी? मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव आ सकता है। वर्तमान में कर्मचारियों को 55 फीसदी डीए मिल रहा है । 3 फीसदी वृद्धि के बाद यह 58 फीसदी हो जाएगा। नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी मिलेगा।इसका लाभ 7.50 लाख कर्मचारियों अधिकारियों को होगा। पेंशनरों की महंगाई राहत में भी दो प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है, जिसकी बाद डीआर दर 53 फीसदी से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगी। यह वृद्धि अक्टूबर 2025 से लागू होगी। इससे साढ़े चार लाख से अधिक पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति मिलने के बाद वित्त विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। सोयाबीन उत्पादकों को उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए भावांतर योजना लागू है। इसमें उपज मंडी में बेचने पर यदि वह समर्थन मूल्य से कम पर बिकती है, तो राज्य सरकार अंतर की राशि की भरपाई करेगी। यह लाभ केवल पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा। लाड़ली बहना योजना की राशि में 250 रूपए की वृद्धि का प्रस्ताव आ सकता है। मोहन सरकार ने भाईदूज से 1 करोड़26 लाख से अधिक बहनों को 1250 की जगह 1500 रुपए देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर 1 बजे बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। 2 बजे रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह कार्यक्रम 3 बजे समन्वय भवन में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। 3:30 बजे देवास के लिए रवाना । संदीपनी उच्चतम माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण, नेमवार में सामूह जलप्रदाय योजना का शुभारंभ समेत विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन। शाम 6:05 बजे देवास से भोपाल लौटेंगे। रात 8:30 सीएम हाउस में वीसी माध्यम से खंडवा में आयोजित राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह में शामिल होंगे।