Latest News

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा और दुर्गा उत्सव में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के बचाव के संबंधी प्रचार-प्रसार जारी

Neemuch headlines October 1, 2025, 4:52 pm Technology

भोपाल । भोपाल जिले में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा और दुर्गा उत्सव के दौरान मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के बचाव के संबंधी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव के नेतृत्व में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शासकीय कार्यालयों और दुर्गा पंडालों में स्वच्छता और मलेरिया रोकथाम के उपायों पर जोर दिया जा रहा है। दुर्गा पंडालों में निरीक्षण और प्रचार-प्रसार किया गया, जिसमें साफ-सफाई और मच्छरों से बचाव के उपायों पर जनजागरूकता गतिविधियां की गईं। प्रमुख पंडालों में निरीक्षण और प्रचार-प्रसार किया गया, जिनमें देवी जी पंडाल, श्री गणेश मंदिर, मौर्य सभागृह, दुर्गा राजीव नगर और अन्य प्रमुख पंडाल शामिल हैं। आ मजन को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए सुझाव दिए गए, जिनमें पानी एकत्रित न होने देना, पानी की टंकियों को ढँक कर रखना और कूलर का पानी प्रति 7 दिन में बदलना शामिल है। अब तक जिले में कुल 3 लाख 65 हजार 500 घरों का सर्वे कर 12 हजार 706 घरों में लार्वा पाये गये जिनको नष्ट किया गया। नागरिकों से अपील है कि वे अपने घर और आसपास पानी एकत्रित न होने दें और नालियों की साफ-सफाई करें।

गर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर फॉगिंग और प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Related Post