भोपाल । सिविल सर्जन का प्रभार लेते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा एक्शन में दिखे। मंगलवार की रात 10 बजे उन्होंने जयप्रकाश चिकित्सालय का दौरा किया। अस्पताल में गंदगी देखकर कर्मचारियों को फटकार लगाई। अस्पताल में पर्याप्त सफाई न मिलने पर सफाई एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को सुबह 10 बजे डॉ. शर्मा द्वारा अस्पताल की ओपीडी और किचन का भ्रमण किया गया। अस्पताल के किचिन में भोजन और खाद्य सामग्री की खराब गुणवत्ता देखकर मौके पर ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी से सैंपल करवाए गए। किचन की अव्यवस्थाओं के लिए कॉन्ट्रेक्टर को नोटिस जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी।