Latest News

गुजराती राजस्थानी बंगाली मराठी मालवी पंजाबी सभी गरबा शैली दिख रही डायमण्ड रोटरी डांडिया में

Neemuch headlines September 28, 2025, 9:19 am Technology

नीमच। गुजराती राजस्थानी बंगाली मराठी मालवी पंजाबी सभी गरबा शैली दिख रही डायमण्ड रोटरी डांडिया में, डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दीपक मुंदडा, आशीष गर्ग बामन बर्डी, गौरव पाराशर ने संयुक्त रूप से बताया कि अरुल अशोक गंगानगर प्रेजेंट्स डायमंड रोटरी डांडिया - अंचल का एकमात्र भव्य गरबा आयोजन में गुजराती राजस्थानी बंगाली मराठी मालवी पंजाबी सहित पूरे देश के लगभग सभी प्रांतों की गरबा नृत्य शैली देखने को मिल रही है । सारा भारत ये कहे देश में एका रहे, अखंड भारत की जो झलक इस गरबा आयोजन में दिखाई दे रही है वह पूरे अंचल में और कहीं नहीं । हर दिन के साथ डायमंड रोटरी डांडिया में भव्यता बढ़ती चली जा रही है ।

पंजाबी कुर्ता पजामा और महिलाओं का विशेष लुगड़ी, राजस्थानी साफा और गडरिया पोशाक, मालवीय साड़ी, बंगाली पीली लाल साड़ी, मराठी साफा और हाथ में मजीरा सहित विभिन्न तरह के परिधान और नृत्य शैली आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं । झिलमिलाती रात दूधिया रोशनी में नहाया हुआ पंडाल डिस्को लाइट इको साउंड आरामदेह दर्शकदीर्घा भव्य बंगाली चमत्कारी मूर्ति सहित पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था जैसे कई विशेषताएं गरबा आयोजन को सबसे अलग बना रही है । केवल नीमच ही नहीं अपितु दूर-दूर से दर्शक गरबा आयोजन देखने आ रहे हैं । सवा सौ से अधिक रोटरी डायमंड के वॉलेंटियर्स चप्पे-चप्पे पर गरबा खेलने वाले और दर्शकों का विशेष ध्यान रखते हैं । रोटरी डायमंड के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव आशीष सैनी और कोषाध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने बताया कि अतिथियों ने गरबा स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले माता रानी की आरती की पश्चात अतिथियों का अभिनंदन किया गया। ज्ञात हो कि रोटरी डायमंड के गरबा आयोजन को देखने के लिए नीमच ही नहीं आसपास के जिलों से भी कई बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त आते हैं इस बार भी कई ग्रुप ने रोजाना एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देना शुरू कर दिया है।

22 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले इस गरबा आयोजन के प्राइम स्पॉन्सर हैं जय श्री गणेश ट्रेवल्स, ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, किडजी स्कूल, सेनी पान, को स्पॉन्सर है नित्यम आर्ट ज्वैलर्स, लस्सी मक्खन दा ढाबा, गोपी मिष्ठान, प्लेयर्स फ्यूजन, मंगलम होटल एंड रिजॉर्ट्स, द ब्रांड हब इलेक्ट्रॉनिक होम किचन अप्लायंसेज, शर्मा टिंबर प्लाईवुड, सुराना सैनिटरी, मैट्रिक्स फैमिली सेलून, होटल राजस्थानी, श्री एस आर ग्रुप ऑफ कॉलेज, द होली फूड कैफे एंड रेस्टोरेंट,बी एल नागदा कॉन्ट्रेक्टर और इंजीनियर और अरिहंत फ्लेक्स । डांडिया आयोजन व्यवस्थाओं को संभालने में रोटरी क्लब डायमंड के कमल आंजना, दीपक ऐरन, सुमित मित्तल, धीरज गांधी, गुणवंत जैन, दिलीप जोशी, हर्ष शर्मा, कृष्णा शर्मा, गोपाल शर्मा, अभय नाहर, अनुज माहेश्वरी, गोविंद सैनी, हिमांशु अहीर, करणवीर सिंह, लोकेन्द्र अग्रवाल, पंकज मुंडरा, प्रमोद शर्मा, प्रवीण गोदावत, राज साहू, संदीप दरक, संजय सोनी, सिद्धार्थ जैन, सोहित पोरवाल, सुनील सोनी अजीत कोठीफोडा, संजय कोठारी, आशीष गर्ग (गगन), पंकज मूंदड़ा सहित सभी रोटरी डायमंड सदस्य गण व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post