Latest News

संभागीय काज़ी का फरमान, गरबों में न जाये मुसलमान

Neemuch headlines September 24, 2025, 5:25 pm Technology

नीमच! नीमच शहर शांति का टापू है यहां सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग आपस मे मिल जुलकर रहते हैं , अभी त्योहारों का सीज़न है सभी धर्म व समाज के लोग अपने अपने त्योहार शांति सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाएं, यह बात उज्जैन संभाग के काज़ी मौलाना अल्हाज हिदायतुल्लाह खान ने प्रेस नोट जारी कर कही, उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है, नवरात्रि पर्व को लेकर शहर में जगह जगह गरबा पंडाल सजे हैं जहां सनातन धर्म के धर्मालुओं द्वारा गरबा का आयोजन किया जा रहा है,

श्री खान ने मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि मुस्लिम युवा गरबा पंडालों में न जाये और मुस्लिम समाज जनो से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को गरबा पंडालों में जाने से रोकें, जिससे कि शहर में सभी त्योहार शांति सद्भाव से मनाएं जाएं ,साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुस्लिम युवा रात को ईशा की नमाज़ के वक़्त अपनी अपनी मस्जिदों इबादतगाहों में जाएं और और खुदा की इबादत करें। और मुल्क में अमन चैन शांति की दुआएं करें ससंभागीय काज़ी ने सभी शहरवासियों , समाजजनों को मुबारकबाद पेश की ।

Related Post