Latest News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव को लेकर ग्राम बड़ी में निकला प्रभावी संचलन

प्रदीप जैन September 23, 2025, 12:01 pm Technology

सिंगोली की घोष वाहिनी ने शानदार घोषवादन किया सिंगोली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव को लेकर सोमवार प्रातः ग्राम बड़ी में पहली बार विशाल पथ संचलन निकला। संचलन की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई जो ग्राम के प्रमुख मार्गों से होकर निकला संचलन में सिंगोली की घोष वाहिनी ने भाग लिया ओर शानदार घोष वादन किया संचलन का ग्राम मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बड़ी ग्राम मे पहली बार निकले संचलन में खण्ड कार्यवाह मंडल कार्यवाह खंड शारीरिक प्रमुख खंड व्यवस्था प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित रहे संचलन ग्राम मे भ्रमण करते हुए पुनः जहां से शुरू हुआ।

वही पहुंचा जहा खंड कार्यवाह का बौद्धिक हुआ संचलन में काफी अच्छी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

Related Post