Latest News

पुलिस थाना माणक चौक रतलाम क्षेत्र के धानमंडी बाह्मणो के वास से हुई चोरी का पर्दाफाश।

Neemuch headlines September 10, 2025, 5:32 pm Technology

रतलाम अमीत कुमार द्वारा रतलाम शहर मे हो रही चोरीयो पर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमीत कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

 दिनांक 02.09.2025 को धान मंडी रतलाम के निवासी विशाल पिता रमेशचन्द्र जी व्यास उम्र 42 साल निवासी- 62 दयानंद मार्ग धानमण्डी रतलाम ने थाना माणक चौक रतलाम पर घर मे चोरी के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराने पर माणकचौक रतलाम पर अप.क्र. 472/2025, धारा 331(3), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। विवेचना में आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिये एक विशेष टीम बनायी गई । त्वरीत कार्यवाही करते हुवे टीम के द्वारा रतलाम शहर के सम्भावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर सूचना के आधार पर संदीग्ध दो तीन लडके की तलाश की गई तलाश करते विश्वनीय मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि विधिविरुध्द बालक 02 व अशोक पिता रमेश मईडा निवासी हरीजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम ने मिलकर धानमंडी मे एक मकान में चोरी की है विधिविरुध्द बालक व आरोपी को घेराबंदी करते पकडा पुछताछ करते विधिविरुध्द बालक व आरोपी द्वारा घटना दिनाँक को चोरी करना कबुल कर चोरी की गई सोने का मंगलसूत्र, एक जोडी सोने की पाटली , एक जोडी कान की सोने की झुमकी, सोने की एक अंगुठी, माथे का टीका सोने के आभुषणो एवं नगदी रुपये 5000/- पुलिस द्वारा चोरी गया मशरुका जप्त कर लिया गया है जिस सम्बंध मे विधिविरुध्द बालक को बाल संपेक्ष्ण गृह भेजा गया है तथा आरोपी अशोक पिता रमेश मईडा निवासी हरीजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम से प्रकरण सदर मे व चोरी के अन्य प्रकरणो मे भी पुछताछ की जा रही है।

जप्त चोरी गया मश्रुका सोने का मंगलसूत्र, एक जोडी सोने की माध्टका, एक जोडी की सोने की झुमकी, सोने की एक अंगुठी, माथे का टीका सोने के आभुषणो एवं नगदी रुपये 5000/- जप्त किया गया । कान गिरफ्तार विधिविरुध्द बालक व आरोपी 1. विधिविरुध्द बालक 02 एवं 2. आरोपी अशोक पिता रमेश मईडा निवासी हरीजन बस्ती सिलावटो का वास रतलाम । सरहानीय भूमिका उपनिरीक्षक अनुराग यादव, उनि. प्रविण वास्कले, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र.आर. दिलीप रावत, प्र.आर. तेजसिह, प्र.आर. सुधीर सिह, प्र.आर. अमित त्यागी, प्र.आर. राजेश मईडा, प्र.आर.897 कैलाश परमार, प्र.आर.631 विजय मेडा, आर. 19 अविनाश मिश्रा, आर. राजेन्द्र चौहान, आर. गोविन्द गेहलोद, आर. विशाल आर. महेन्द्र चुण्डावत, आर. अशरफ खान आर. संजय सोनावा आर. अभिषेक पाठक आर. नितीन डामोर, आर. चन्दर सिह मार्को आर. अशोक सिनम सायबर टीमसायबर प्र. आर. मनमोहन शर्मा (प्रभारी सायबर सेल), प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास, आर. राहुल पाटीदार सीसीटीवी. कन्ट्रोल रुम से उनि. राजा तिवारी (प्रभारी सीसीटीवी), प्र.आर. शांतिलाल डिन्डोर, आर. पारस चावला, आर. लाखन धबाई, आर. समरत डुडवे , आर. विनोद सुर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post