इंदौर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी, डॉक्टर परिवार सहित कई लोग शिकार।

Neemuch headlines September 4, 2025, 5:12 pm Technology

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां, तो कभी डकैती जैसे मामले सामने आते हैं। आम जनता चंद घंटे के लिए भी घर पर ताला लगाकर बाहर नहीं जाना चाहते।

बदमाशों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद है कि पुलिस की रैकी के बाद भी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। वहीं, जिले में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है। दरअसल, आरोपी ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फरियादी और उनके रिश्तेदारों से डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उससे पूछताछ जारी है। करोड़ों की ठगी क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि आरोपी ने डॉक्टर परिवार को भरोसे में लेकर उनके साथ-साथ 5-6 अन्य लोगों से भी सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके बदले में आरोपी ने लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपए वसूले। यह रकम नकद, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कई बैंक खातों में जमा करवाई गई। जब पीड़ितों ने पैसे लौटाने या नौकरी की स्थिति पूछी तो आरोपी ने दबाव बढ़ने पर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराए।

शुरुआत में इन पत्रों को देखकर पीड़ितों को भरोसा हो गया, लेकिन जब संबंधित विभाग से जांच करवाई गई, तो सभी दस्तावेज नकली पाए गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एमवाय अस्पताल घटना पर बोले जीतू पटवारी, “बच्चों को चूहों ने नहीं भ्रष्टाचारी प्रशासन ने क्षति पहुंचाई” मामला दर्ज क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए राकेश सुमन को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि लसूड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र और सरकारी मुहर कहां से बनवाई। साथ ही वह किन-किन लोगों के संपर्क मे था। इस पूरे नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं। डीसीपी ने कही ये बात एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसने जो संपत्ति बनाई है, उसकी भी जांच होगी। यदि अन्य पीड़ित सामने आते हैं या आरोपी के किसी सहयोगी का नाम सामने आता है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जनता को आगाह किया है कि सरकारी नौकरी दिलाने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं।

Related Post