भारत के दूसरे राष्ट्रपति महान शिक्षक, दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितम्बर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ और उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है, इस वर्ष मध्य प्रदेश के 16 शिक्षकों को सरकार सम्मानित करेगी इसमें से दो शिक्षकों को दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान दिया जायेगा
वहीं 14 शिक्षकों को राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश सरकार भोपाल में सम्मानित करेगी। मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों शीला पटेल और भेरूलाल ओसारा को उनके उल्लेखनीय शैक्षणिक कार्यों के लिए शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा, 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु दोनों शिक्षकों को सम्मानित करेंगी। श्रीमती शीला पटेल दमोह जिले की शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया में पदस्थ हैं। वहीं दूसरे भेरूलाल ओसारा आगर-मालवा जिले के शासकीय ईपीईएस माध्यमिक शाला खेरिया सुसनेर में पदस्थ हैं। 45 जिलों में 145 शिक्षकों ने किया था आवेदन बता दें, प्रदेश के सभी 55 जिलों में से 45 जिलों में 145 शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिये अपना पंजीयन कराया था। इसके बाद राज्य स्तरीय चयन समिति ने 6 शिक्षकों की अनुशंसा केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजी थी। इस प्रक्रिया के बाद प्रदेश के 2 शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये हुआ है। उमा भारती की दिल्ली और हरियाणा सरकार को खुली पाती, कहा ‘दोनों जगह बीजेपी सरकार, बाढ़ की स्थिति पर हो उचित कार्रवाई’ 14 शिक्षकों को राज्य सरकार करेगी सम्मानित वहीं शिक्षक दिवस पर प्रदेश सरकार भी श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्यस्तरीय समारोह में सम्मानित करेगी, 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में 14 शिक्षकों को उनके द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया जायेगा।
पुरस्कृत शिक्षकों को 25 हजार रुपये की सम्मान निधि, शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित शिक्षकों में प्राथमिक, माध्यमिक श्रेणी के 8 और उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के 6 शिक्षक शामिल हैं। गत वर्ष 2024 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा। कक्षा 1 से कक्षा 8 के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले ये शिक्षक होंगे सम्मानित शासकीय प्राथमिक शाला बिसोनिया, गुना के जितेन्द्र शर्मा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, क्रमांक-2, शाजापुर के दिलीप जायसवाल। ई.पी.ई.एस., भाटीवाड़ा, सिवनी के दिलीप कटरे। शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बसिया, दमोह के श्रीकांत कुर्मी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रुस्तमपुर, खण्डवा की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती श्रद्धा गुप्ता। शासकीय माध्यमिक विद्यालय, सतौआ, दमोह के मोहन सिंह गौंड। शासकीय माध्यमिक शाला, चंदेसरा, उज्जैन के अपूर्व शर्मा। शासकीय माध्यमिक शाला, उबालाद, अलीराजपुर के उच्च श्रेणी शिक्षक धनराज वाणी। ये चयनित शिक्षक कक्षा-1 से 8 की कक्षाओं में विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कक्षा 9 से 12 में चयनित इन शिक्षकों को मिलेगा राज्यस्तरीय सम्मान राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये कक्षा-9 से 12 में पढ़ाने वाले चयनित इन शिक्षकों को सम्मान मिलेगा। माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , बाग, जिला धार की श्रीमती राधा शर्मा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के डॉ. नरेन्द्र कुमार उरमलिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक संभागीय ज्ञानोदय विद्यालय, तिलीवार्ड, सागर के महेन्द्र कुमार लोधी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , जावरा, रतलाम की उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती विनीता ओझा। माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल, पांदा, जिला राजगढ़ डॉ. सरिता शर्मा को सम्मानित किया जायेगा।