Latest News

जयपुर में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

जयसिंह रघुवंशी September 3, 2025, 10:43 pm Technology

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर के प्रांगण में राजनीति की पाठशाला और सुप्रीम राइट्स के संयुक्त तत्वावधान में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य आयोजन हुआ।

इस कार्यशाला में देशभर से आए प्रबुद्धजनों, अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पंडित रामकिशन शर्मा, जो 1952 से राजनीति में सक्रिय हैं और जिला प्रमुख, विधायक एवं सांसद जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उन्हें समाजवादी आंदोलन का शताब्दी पुरुष भी कहा जाता है। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथियों में सीनियर अधिवक्ता प्रवीन बलवदा, राजस्थान उच्च न्यायालय से डॉ. अखिल शुक्ला, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर शिखा मिश्रा, भाजपा राजस्थान के सोशल मीडिया प्रदेश सह-संयोजक अजय विजयवर्गीय तथा पूर्व प्रधान एवं जाट समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष रहीं श्रीमती तारा देवी शामिल रहीं।

सभी वक्ताओं ने एक राष्ट्र, एक चुनाव के महत्व पर विद्यार्थियों और समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था देश की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थिरता को सुदृढ़ करेगी और लोकतंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर राजनीति की पाठशाला द्वारा नव-नियुक्त पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।विधिक सलाहकार एवं सुप्रीम राइट्स की चैनल पार्टनर प्रीति शर्मा और युवा विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष युक्ति राठी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर विशेष सम्मान दिया गया। समाजसेविका प्रीति दुबे ने भी अपने विचार रखते हुए इस पहल को लोकतंत्र के भविष्य के लिए आवश्यक बताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन राजनीति की पाठशाला के संस्थापक अजय पांडे ने किया, वहीं समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन जयपुर शहर के प्रसिद्ध कैफ़े के निदेशक गोपाल जोशी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Related Post