जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा धनगर में मंच से जीतू पटवारी को सुनाई खरी खरी, दिखाया आईना

Neemuch headlines September 2, 2025, 10:19 pm Technology

नीमच। नीमच जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा धनगर ने नीमच तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरखेड़ीकला में सार्वजनिक डोम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं मंडल के सभी पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय ग्रामीणों का गर्मजोशी से स्वागत किया। और डोम की सुविधा के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान श्रीमती शारदा धनगर ने भरे मंच से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को खरी खरी सुनाई उन्होंने यह भी कहा कि हम ईश्वर की आराधना करते हैं मां को मां मानते हैं। जीतू पटवारी के घर में उनकी मां और बहन शराब पीती होगी जो उनको याद आ गया। जो प्रदेश की बहन बेटियों की इज्जत नहीं कर सकते ऐसी कांग्रेस को बहन बेटियों के श्राप ही लगेंगे। श्रीमती धनगर ने यह भी बताया कि जीतू पटवारी ने जिस प्रकार मूंछों वाला विधायक बोला है तो शायद इस कांग्रेसी नेता को यह नहीं पता कि मुछे मर्दों के ही होती है। भाजपा के सभी भाई मर्द है। जो अपनी बहन बेटियों की रक्षा करते है ना कि उनके लिए कुछ भी बोलकर चले जाएं। मंच से पहली बार श्रीमती शारदा धनगर के ऐसे बेबाक बयानों की हर जगह सराहना हो रही है और स्थानीय जनता भी उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

Related Post