आज 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बादलों की आवाजाही, बिजली-तेज हवा, जानें शहरों का हाल- IMD अपडेट

Neemuch headlines August 31, 2025, 4:05 pm Technology

अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से 48 घंटों के लिए भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभाग में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।आज रविवार को 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। अन्य जिलों में मेघगर्जन, बिजली गिरने चमकने और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।बता दे कि अब तक 36.8 इंच बारिश हो चुकी है, इस हिसाब से कोटे की 99 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। प्रदेश में सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। वर्तमान में सक्रिय है 2 मजबूत मौसम प्रणालियां वर्तमान में, मानसून ट्रफ़ बीकानेर, कोटा, सिवनी, दुर्ग, भवानीपटना, गोपालपुर से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण मध्य प्रदेश के मध्य भागों परमाध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है और ऊँचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रहा है।पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में मध्य पाकिस्तान और संलग्न पंजाब पर माध्य समुद्र तल से 5.8 और 9.6 किमी की ऊंचाई के मध्य विस्तृत है।

Related Post