Latest News

3 दिन जारी रहेगा वर्षा का दौर, आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें शहरों का हाल-IMD अपडेट

Neemuch headlines August 29, 2025, 2:47 pm Technology

चक्रवातीय परिसंचरण और निम्न दबाव के क्षेत्र के साथ सक्रिय कई मौसम प्रणालियों के असर से आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में मौसम बदला रहेगा।यहां मेघगर्जन, बिजली चमकने गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

अगले 48 घंटों में भोपाल, उज्जैन और मालवा-निमाड़ क्षेत्र में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।फिलहाल 1 सितंबर तक मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा। बता दे कि प्रदेश में अब तक औसत 36.2 इंच बारिश हो चुकी है।प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला , बालाघाट । यहां ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। वर्तमान में सक्रिय है कई मौसम प्रणालियां निम्न दाब क्षेत्र, छत्तीसगढ़ के मध्य भागों और निकटवर्ती क्षेत्रो पर अवस्थित है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है और ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। वर्तमान में मानसून ट्फ़, श्रीगंगानगर, शिवपुरी, दमोह, छत्तीसगढ़ के मध्य भागों और निकटवर्ती क्षेत्रो पर बने निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र, कलिंगपट्टनम और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के मध्य तक विस्तृत है।पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और संलग्न पंजाब पर माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर अवस्थित है।

एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण, दक्षिण पंजाब में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है एवं उपरोक्त प्रणाली में विलीन हो गया है।

Related Post