दिगंबर जैन समाज झांतला के तत्वाधान में ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ शिविर आयोजित

एम डी मंसूरी August 28, 2025, 3:40 pm Technology

 झाँतला। पर्युषण पर्व के एक दिन पूर्व दिनांक 27/08/2025 को श्री दिगंबर जैन समाज झांतला के तत्वाधान में ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी संस्थान नीमच द्वारा स्थानीय श्री निर्मल विशुद्ध संत निलय झांतला में निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमे आसपास के गावों के लगभग 70 रोगियों का परीक्षण किया गया तथा18 रोगियों को नीमच रेफर किया गया ।सर्व प्रथम भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया उसके बाद रजिस्ट्रेशन किया तथा परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष श्री मानक जैन,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, युवा परिषद के अध्यक्ष श्री सिंटू मोहीवाल , महासचिव श्री नीरज जैन , ऋषभ हरसौरा ,सुनील टुनू सामरिया। संरक्षक सूरजमल जैन, जम्बू कुमार जैन शिक्षक, अनिल दुघेरिया, श्री पंकज जैन ,श्री ललित जैन, पत्रकार श्री राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे! शिविर में अधिकांश उपस्थित समस्त महानुभावों ने उक्त शिविर का लाभ लिया और जैन समाज के इस आयोजन की सराहना की! स्थानीय जैन समाज ने भी ज्ञानोदय संस्थान की इस मुहिम के लिए आभार प्रकट किया गया ।

समस्त रोगियों को फलाहार करवाया गया।

Related Post