स्‍वतंत्रता दिवस पर देश की प्रगति में सभी अपना योगदान का संकल्‍प लें दत्‍ता।

Neemuch headlines August 15, 2025, 7:47 pm Technology

नीमच । के.रि.पु.बल सी.टी.सी. नीमच के परिसर में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस की 79वाँ वर्षगाँठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।मुख्‍य अतिथि महानिरीक्षक-सह-प्राचार्य, सी.टी.सी.  संदीप दत्ता, ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर महानिरीक्षक  संदीप दत्ता, ने अपने सम्बोधन में कहा, कि के.रि.पु.बल के जवान, देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और अशांत क्षेत्रों में शांति स्थापना के लिए सदैव तत्पर रहते है। के.रि.पु.बल भारत का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है जो "सेवा और निष्ठा" के आदर्श वाक्य के अनुरूप कार्य करता है।

उन्‍होने, कहा कि विज्ञान, तकनीक, शिक्षा, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में देश ने विश्व में एक नई पहचान बनाई है।  दत्‍ता ने कहा, कि स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी यह संकल्प लें, कि देश की प्रगति में अपना हर संभव योगदान देगें। भारत को एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी राष्ट्र निर्माण के लिए अपने स्तर पर जो बन सकेगा वो करने के लिए हम कृत संकल्प रहेगें। कार्यक्रम में कमान्डेंट जितेन्द्र कुमार गुप्ता (पी.एम.जी.), उप कमान्डेंट  आशीष भटनागर, सहा.कमान्डेंट  राजेश पंचाल,  विशाल कुमार चौहान,  मनोज कुमार, एवं सी.टी.सी. नीमच के अधिकारी एवं जवानों ने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान में भाग लिया। जगदीश मालवीय समाचारो की सूची ग्राम आमद के अस्‍वथ बच्‍चों को मिली तत्‍काल उपचार सुविधा- सभी 9 बच्‍चें अब स्‍वस्‍थ है स्‍वतंत्रता दिवस पर देश की प्रगति में सभी अपना योगदान का संकल्‍प लें- दत्‍ता कलेक्‍टोरेट नीमच में कलेक्टर  चंद्रा ने ध्वजारोहण किया नीमच में कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारोहण कर भव्‍य परेड की सलामी ली स्‍वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों में मध्‍यान्‍ह भोजन में विशेष भोज आयोजित।

Related Post