Latest News

नीमच के कैलाश श्‍योपुरा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर लगवाया सोलर सिस्टम।

Neemuch headlines August 10, 2025, 8:16 pm Technology

नीमच। नीमच निवासी सेवानिृत्‍त बिजली विभाग के कैलाश श्‍योपुरा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर संयंत्र लगवाया है। कैलाश बताते हैं कि उनके घर में बिजली की खपत बहुत अधिक थी, उनका बिजली बिल बहुत अधिक आता था। फिर उन्हें पीएम सूर्य घर बिजली योजना की जानकारी मिली, उन्होंने वेण्‍डर सन साईन बिजली लिमिटेड के माध्यम से अपने घर में सोलर सिस्‍टम लगवाया। अब उनका बिजली बिल अपेक्षाकृत काफी कम हो गया है। उन्हें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी प्राप्त हुई है, जो डीबीटी के माध्यम से उनके खातें में आ चुकी है। कैलाश का कहना, कि इस योजना के माध्यम से बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। साथ ही सूरज की किरणों का सदुपयोग हो सकेगा। और उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर बिजली मिलेगी। कैलाश ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।

Related Post