Latest News

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सिंगल क्लिक से प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ से पीडितों को राहत राशि का वितरण करेंगे

Neemuch headlines August 7, 2025, 6:48 pm Technology

नीमच । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों यथा जनहानि, पशुहानि, मकानक्षति एवं अन्य क्षति प्रभावितों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि का आज वितरण कर हितग्राहियों से चर्चा से करेंगे। यह कार्यक्रम आज 08 अगस्‍त 2025 को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय-समत्व से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। चयनित हितग्राहियों से मुख्यमंत्रीजी संवाद करेंगे। इसके अतिरिक्त NIC कक्ष में जनप्रतिनिधिगण एवं जिलास्तरीय क्राईसिस मेनेजमेंट समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्रीजी के उद्‌द्बोधन, संवाद का सीधा प्रसारण देखने एवं सुनने की व्यवस्था भी की जावेगी।

उक्त प्रसारण में प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ से प्रभावित जिलों के अधिक से अधिक जनसामान्य, कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित की जावेगी।साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी को सुनने एवं वेबलिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ के माध्यम से लाईव जुड़ा जा सकेगा। प्रमुख सचिव राजस्‍व  विवेक कुमार पोरवाल ने गुरूवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से उक्‍त कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और सभी जिलो को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। श्री पोरवाल ने फार्मर रजिस्‍ट्री का शेष कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करवाने के निदेश दिए। उन्‍होने डिजीटल क्रॉप सर्वे करने वाले युवाओं को राशि का भुगतान करने के भी निर्देश दिए।

आरओआर आधार सीडिंग, मोबाईल नम्‍बर सीडिंग का कार्य भी प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा, संयुक्‍त कलेक्‍टर  राजेश शाह, डॉ.ममता खेड़े, व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post