नीमच। नवजात बच्चें को स्तनपान कराते समय स्वच्छता का पर्याप्त ध्यान रखे, बच्चें द्वारा मल या मूत्र त्याग करने पर तत्काल कपडों को धोकर डेटाल के पानी में भिगोकर धूप में सुखाना चाहिये। नवजात बच्चें को स्तनपान कराते समय माता के हाथ साफ होना चाहिये एवं नवजात बच्चों को साफ सुथरे एवं नये कपडे पहनाना चाहिये।
स्तनपान कराने वाली माताओं को अपने पोषण का विशेष ध्यान रखना चाहिये। बच्चें को 24 घन्टे में कम से कम 8 से 10 बार स्तन पान कराना चाहिये। स्तनपान कराते समय यह सावधानी रखनी चाहिये कि एक बार में एक ही स्तन से बच्चें को स्तनपान करवाये। यह बात स्तनपान विशेषज्ञ श्रीमती नसीम बानो, ने विश्व स्तानपान सप्ताह के अन्तर्गत जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में नवजात बच्चों की माताओं के लिये आयोजित स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में अधीक्षक सुभाष गवई ने विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा, कि बच्चें को सुरक्षित स्तनपान परिवार के समस्त सदस्यों के सहयोग से हो सकता है। धात्री महिला को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिये, कि वह अपने बच्चों को समय पर स्तनपान करवा सके। श्रीमती रश्मि बामनिया ने विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी।