Latest News

मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित, विक्रम और एकलव्य पुरस्कार प्रदान किए

Neemuch headlines August 6, 2025, 5:58 pm Technology

भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण-2023 में विक्रम पुरस्कार व एकलव्य पुरस्कार जीतने वाले और 38वें नेशनल गेम्स-2025 में पदक जीतने वाले 82 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिम्नास्टिक खेल को प्रोत्साहन और विशेष योगदान देने के लिए रतनलाल वर्मा को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही खेल प्रशिक्षण में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए तीन प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित किया।

मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित ‘मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण’ एवं ’38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक विजेता खिलाड़ियों को चेक भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में उच्चतम मापदंड स्थापित करने वाला ही खिलाड़ी होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी वही होता है जो चुनौती को स्वीकार करे, जो मुकाबला करे, जो जीत हासिल करे और जो जीवन जीने का उच्चतम मापदंड हासिल करे। श्रमिकों के बच्चों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मुरादाबाद में बड़ी घोषणा, बरेली में कहा ‘इसकी पहचान अब दंगा नहीं बल्कि नाथ कॉरिडोर’ इन खिलाड़ियों को मिला एकलव्य पुरस्कार बता दें कि विक्रम पुरस्कार मध्यप्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार है, जो सीनियर खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। एकलव्य पुरस्कार जूनियर खिलाड़ियों को उनके विशिष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाता है। इस बार एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों में टीकमगढ़ के शूटर रितुराज बुंदेला, महेश्वर की कयाकिंग-कैनोइंग (स्लैलम) खिलाड़ी भूमि बघेल, इंदौर की स्क्वैश खिलाड़ी कृष्णा मिश्रा, राजगढ़ की फेंसर पूजा दांगी, ग्वालियर के रोइंग खिलाड़ी प्रभाकर सिंह राजावत, देवास की सेलिंग खिलाड़ी नेहा ठाकुर, इंदौर के तैराक प्रखर जोशी, खरगोन के एथलीट अर्जुन वास्कले, उज्जैन की पहलवान प्रियांशी प्रजापत, ग्वालियर के हॉकी खिलाड़ी अंकित पाल और मुरैना के पावरलिफ्टर गौरव पचौरी शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों को मिला विक्रम पुरस्कार विक्रम पुरस्कार से खरगोन के शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, भोपाल की कयाकिंग-कैनोइंग (स्लैलम) खिलाड़ी जान्हवी श्रीवास्तव, जबलपुर की तीरंदाज रागिनी मार्को, छिंदवाड़ा की पहलवान शिवानी पवार, भोपाल की मुक्केबाज श्रुति यादव, सागर की जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य, देवास के खो-खो खिलाड़ी सचिन भार्गो, मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी नीलू डाडिया, इंदौर के सॉफ्टबॉल खिलाड़ी प्रवीण कुमार दवे, जबलपुर की दिव्यांग शूटर रूबिना फ्रांसिस और इंदौर के पावरलिफ्टर अपूर्व दुबे को सम्मानित किया गया। विश्वामित्र और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार विश्वामित्र पुरस्कार भोपाल के कयाकिंग-कैनोइंग कोच पीजूष कांती बारोई, जबलपुर के तीरंदाजी कोच अशोक कुमार यादव और भोपाल के हॉकी कोच लोकेन्द्र शर्मा को प्रदान किया गया। वहीं जिम्नास्टिक के दिग्गज उज्जैन के रतनलाल वर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया है।

Related Post