उत्तर प्रदेश। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली में 545 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी के साथ उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र और टैबलेट व नियुक्ति-पत्र भी वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ‘जब अच्छी सरकार आती है तो विकास और समृद्धि साथ लेकर आती है। दंगा नहीं बल्कि नाथ कॉरिडोर आज बरेली की पहचान है।’
बरेली के बाद मुख्यमंत्री मुरादाबाद पहुंचे जहां उन्होंने 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी किया। विद्यालय की क्लास में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात की और टीचर की कुर्सी पर बैठकर उनसे बातचीत भी की। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि श्रमिकों के बच्चों की स्कूली पढ़ाई के बाद उनकी उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी सरकार लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा ‘अब नाथ कॉरिडोर है बरेली की पहचान’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में 2264 करोड़ की 545 विकास परियोजनाएं जनता को सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने का कि जब अच्छी सरकार आती है तो विकास और समृद्धि साथ लेकर आती है। उन्होंने कहा कि ‘2017 से पहले बरेली के ऊपर हर तीसरे महीने किसी बड़े दंगे का दाग लगता था। बरेली दंगाग्रस्त जनपद बन गया था। लेकिन हमारी सरकार आने बाद दंगा नहीं नाथ कॉरिडोर बरेली की पहचान बन गई है।’ उन्होंने कहा कि अब कोई हमारे बरेली को दंगाग्रस्त बरेली नहीं कह सकता और इसका प्रमाण श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान हम लोगों ने देखा है। मुख्यमंत्री ने कहा पिछली सरकारें दंगों से साथ पहचान का संकट खड़ा करती थी लेकिन डबल इंजन की बीजेपी सरकार दंगामुक्त भयमुक्त वातावरण देकर विरासत और विकास के साथ जोड़कर वर्तमान और भावी पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कार्य कर रही है।
बरेली में बोले योगी आदित्यनाथ- पहले दंगे होते थे, अब आध्यात्मिक पर्यटन होता है, कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वाले नाकाम हुए ‘नया भारत भेदभाव नहीं करता’ मुख्यमंत्री ने कहा कि नया भारत योजनाओं में भेदभाव नहीं करता। उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक पूरे भारत को जोड़ने में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि हम सबके विकास की बात करते हैं लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सबको साथ लेकर चल रही है। योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सबको दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नया भारत समाज के समग्र विकास को आगे बढ़ाता है। दलितों, वंचितों, पिछड़ों के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। बड़ी घोषणा ‘श्रमिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार’ मुरादाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1100 करोड़ से अधिक की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। उन्होंने नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि ये विद्यालय श्रमिकों के बच्चों के भविष्य की नींव रखेगा। इस दौरान छात्रों के साथ बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी जी के नाम पर देश को श्रम शक्ति के नाम पर श्रमिकों के बच्चों के लिए अत्याधुनिक शिक्षा स्तर के साथ विद्यालय बच्चों को प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अटल आवासीय विद्यालय 12वीं तक होगा और आगे की पढ़ाई का खर्च भी श्रम और सेवायोजन मंत्रालय उठाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम श्रमिकों के बच्चों को हर स्तर पर अच्छी शिक्षा दिलाएंगे और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा भी दिलने का दायित्व हमारी सरकार लेगी। अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा किसी भी सभ्य और समृद्ध समाज की आधारशिला होती है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बच्चों को संस्कारों के साथ जोड़कर ‘ग से गणेश’ पढ़ाया जबकि समाजवादी पार्टी ने ‘ग से गधा’ पढ़ाने का कार्य किया। सीएम ने आज PDA के नाम पर ये क्या पढ़ा रहे हैं। सीएम ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ काम कर रही है और आगे भी करेगी।