मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना नीमच से मथुरा-वृन्दावन यात्रा 21 से 24 अगस्त तक

Neemuch headlines August 5, 2025, 7:36 pm Technology

नीमच। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 02 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नही है, के लिए नीमच जिले से मथुरा-वृन्दावन तीर्थदर्शन यात्रा 21 अगस्तसे 24 अगस्त2025 तक आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के लिए नीमच जिले से प्राप्त आवेदनों में से 250 व्यक्तियों का चयन किया जावेगा। जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर यात्रियों का चयन कम्प्युटराईज्ड लॉटरी से किया जावेगा। इस यात्रा के लिए आवेदक अंतिम तिथि 11 अगस्त2025 तक निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालयों में अपने आवेदन जमा कर सकते है । यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड/वोटर कार्ड अनिवार्य रूप से रखना होगा। तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन व्दारा प्रस्थान के स्टेशन से उसी स्टेशन तक पहुँचाने एवं यात्रा के दौरान यात्रियों के भोजन, नाश्ता एवं चाय, यात्रियो के रूकने, तीर्थ स्थल तक बसों आदि से ले जाने वापस ट्रेन में लाने एवं गाइड आदि की व्यवस्था भारत सरकार के उपकम IRCTC व्दारा उनके पैकेज अनुसार नि:शुल्‍क क की जाएगी।

Related Post