जिले की सभी सड़कों के शोल्‍डर सड़क सुरक्षा मानकों अनुसार सुनिश्चित करें- चंद्रा

Neemuch headlines August 5, 2025, 7:21 pm Technology

नीमच। जिले में पूर्व से निर्मित सड़कों और वर्तमान में निर्माणाधीन सड़कों के शोल्‍डर सड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार बनाना सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा की दृष्टि‍ से निर्धारित स्‍थानों पर संकेतक, सड़क मार्किंग, सूचना बोर्ड, रिप्‍लेक्‍टर एवं ब्‍लींकर अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निरकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं एम.पी.आर.डी.सी. विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को आगामी त्‍यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठके आयोजित कर इन त्‍यौहारों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को भी त्‍यौहारों पर आवश्‍यक प्रबंध एवं व्‍यवस्‍थाएं तत्‍परतापूर्वक करने के निर्देश दिए। बैठक में नीमच मण्‍डी में ई-मण्‍डी प्रणाली की प्रगति की समीक्षा में बताया गया , कि ई-मण्‍डी के तहत 57406 भुगतान पत्रक जारी किए गये हैं। नीमच मण्‍डी को इससे 1.10 करोड़ रूपयेका मण्‍डी शुल्‍क प्राप्‍त हुआ हैं। मंडी सचिव ने बताया, कि लगभग सभी उपजों की नीलामी ई-मण्‍डी प्रणाली के माध्‍यम से की जा रही है। बैठक में कलेक्‍टर ने समग्र ईकेवायसी कार्य की अच्‍छी प्रगति पर नीमच न.पा. के सीएमओ की सराहना करते हुए जनपद जावद एवं मनासा व सभी सीएमओ को समग्र ईकेवायसी कार्य में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने उप संचालक कृषि‍ नीमच को अपने ग्रामीण अमले के माध्‍यम से जे फार्म एप पर कृषि यंत्र उपकरण धारित सभी किसानों और उनके उपकरणों व कृषि यंत्रों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। बुधवार को आयुष्‍मान कार्ड के लिए सीएचओ स्‍तर पर शिविर आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक व अन्‍य पात्रताधारी शेष रहे हितग्राहियों के आयुष्‍मान पंजीयन के लिए जिले में सी.एच.ओ. मुख्‍यालय स्‍तर पर प्रत्‍येक बुधवार को आयुष्‍मान शिविर आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि प्रत्‍येक शिविर में 200-200 आयुष्‍मान हितग्राहियों का पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाया जाए। कलेक्‍टर ने अरण्‍डी की खेती के लिए जिले में 500 हेक्‍टेयर रकबे में की गई अरण्‍डी बीज की बोवनी के कार्य का मौके पर पटवारियों से सत्‍यापन कर, ग्रामवार हितग्राहीवार सूची प्राप्‍त करने के निर्देश दिए। उन्‍होने बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन, जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। साथ ही मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को हर एक गर्भवती महिला का ए.एन.सी.पंजीयन टीकाकरण व हर एक बच्‍चें का सम्‍पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने दिए हैं।

Related Post