कुबेरेश्वर धाम कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत इंदौर-भोपाल मार्ग परिवर्तन।

Neemuch headlines August 5, 2025, 5:24 pm Technology

भोपाल । 06 अगस्त को सीहोर नगर से कुबेरेश्वर धाम तक कांवड यात्रा निकाली जाएगी। इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने के लिए 05 अगस्त के रात्रि 12 बजे से 06 अगस्तए 2025 की रात्रि 12.00 बजे तक इंदौर-भोपाल मार्ग का यातायात परिवर्तित किया गया है। डायर्वसन प्लान के तहत भोपाल की ओर से आने वाले भारी वाहन थाना परवलिया अंतर्गत मुबारकपुर जोड़ एवं थाना.खजूरी अंतर्गत तुमड़ा जोड़ से होकर श्यामपुर, कुरावर, ब्यावरा,शाजापुर, मक्सी से होकर देवास इंदौर जा सकेंगे। इसी प्रकार देवास, इंदौर से आने वाले भारी वाहन देवास से मक्सी, शाजापुर, ब्यावर, कुरावर, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे। भोपाल से आष्टा, देवास, उज्जैन, इंदौर जाने वाले छोटे वाहन एवं सवारी वाहन सीहोर न्यू क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ से अमलाहा होते हुए आष्टा, देवास, उज्जैन, इंदौर जा सकेंगे। इसी प्रकार इंदौर, उज्जैन, देवास से भोपाल जाने वाले छोटे वाहन एवं सवारी वाहन आष्टा, अमलाहा, भाऊखेड़ी जोड़, न्यू क्रिसेंट चौराहा होते हुए भोपाल जा सकेंगे। जिला प्रशासन ने जनसामान्य से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।

Related Post