भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को तहसील हुजूर की ग्राम पंचायत मुगालिया छाप का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम में संचालित शासकीय हाई सेकेंडरी विद्यालय, गौशाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रातीबड़ से मुगालिया छाप तक के मार्ग के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।इस दौरान एसडीएम विनोद सोनकिया मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने शासकीय हाई सेकेंडरी विद्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में किसी भी जर्जर कक्षा में शिक्षण कार्य न किया जाए। प्राचार्य ने जानकारी दी कि विद्यालय भवन में कोई भी कक्षा जर्जर नहीं है तथा सभी कक्षाएँ पक्के और सुरक्षित भवनों में संचालित हो रही हैं। कलेक्टर सिंह ने मुगालिया छाप में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ सुश्री शिवानी मिश्रा को निर्देश दिए कि गौशाला का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों एवं सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।