Latest News

सीएम डॉ मोहन यादव बोले मर्यादा में रहें राहुल गांधी, लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर ना करें, सोनिया से अपील बेटे को समझाएं

Neemuch headlines August 4, 2025, 7:47 pm Technology

भोपाल। राहुल गांधी को आज एक बार फिर अमर्यादित टिप्पणी के लिए सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी है, कोर्ट ने चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जे और चीन की सेना द्वारा भारतीय सैनिकों की पिटाई वाले बयान पर तल्ख़ टिप्पणी की है और राहुल गांधी को नसीहत दी है वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी आज राहुल गांधी को मर्यादा में रहने की नसीहत दी है। विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित सभी आरोपियों को बरी किये जाने पर कांग्रेस को घेरा साथ ही राहुल गांधी द्वारा लगातार की जा रही।

अनर्गल बयानबाजी को गंभीर मसला बताया। मालेगांव पर न्यायालय के फैसले ने सिद्ध किया हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता मुख्यमंत्री ने कहा साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मामले में न्यायालय का जो फैसला आया है उसके बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो गया है, उन्होंने कहा कांग्रेस के सारे षड्यंत्र फेल हुए। कांग्रेस ने मनगढ़ंत ‘भगवा आतंकवाद’ का जो नाटक शुरू किया था न्यायालय ने सिद्ध कर दिया कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। राहुल गांधी द्वारा लगातार सेना, न्यायालय, चुनाव आयोग सहित अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर उठाये जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा ये बड़ा गंभीर मसला है, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसपर ध्यान देना चाहिए, उन्होंने कहा राहुल गांधी लोकतंत्र के सबसे मजबूत आधार स्तंभों न्यायालय, चुनाव आयोग और सेना पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। चुनाव आयोग के कारण ही भारत का गणतंत्र दुनिया में आदर्श है वे सुप्रीम कोर्ट का भी सम्मान नहीं करते सुप्रीम कोर्ट से उन्हें कई बार फटकार मिली है और माफी मांगने के बाद भी वे अदालतों पर भरोसा नहीं जताते, वो चुनाव आयोग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं जिसके कारण ही आज भारत का गणतंत्र मजबूत है और दुनिया का आदर्श गणतंत्र है। सोनिया गांधी से अपील अपने बेटे को समझाएं सीएम ने कहा जब भी हमारी सेनाओं ने दुश्मन देशों को करारा जवाब दिया, राहुल गांधी ने सेना की सराहना करने के बजाय चीन और पाकिस्तान की बात की है इससे समझ आता है वो किसके साथ हैं।

इसलिए मैं अनुरोध करना चाहता हूँ कि कांग्रेस के वरिष्ठ लोग, उनकी माँ सोनिया गांधी अपने बेटे को समझाएं। राहुल गांधी के बयानों के कारण ही आज कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो रही है। लोकतंत्र को कमजोर करने से कांग्रेस की ताकत नहीं बढ़ेगी डॉ मोहन यादव ने कहा राहुल गांधी की बातों से पाकिस्तान खुश होता है आतंकवादी मिठाई बांटते हैं, वे बताएं वे भारत का अपमान क्यो करते हैं? इस मजबूत गणतंत्र की इमारत की जड़ों को क्यों कमजोर करना चाहते हैं? राहुल गांधी को समझना चाहिए कि लोकतंत्र को कमजोर करने से उनकी पार्टी की ताकत नहीं बढ़ेगी उनके बयानों के कारण ही उनकी पार्टी और वे जनता की नजरों से उतर रहे हैं। संविधान के दायरे में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाएं मोहन यादव ने कहा बेहतर होगा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाएं अपनी पार्टी के लिए कुछ करें लेकिन अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर ना फोड़ें, वे संविधान की बात करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा संविधान संशोधन कांग्रेस ने ही किये वे अतीत में देखेंगे तो पता चलेगा इसलिए संविधान के दायरे में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाएं और खुद के व्यवहार में गंभीरता लाएं।

Related Post