आज ही तारीख़ की महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है
1850 : महिलाओं के अधिकारों को लेकर अमेरिका में पहली बार राष्ट्रीय महिला अधिकार सम्मेलन हुआ।
1956 : बुडापेस्ट में प्रदर्शन के साथ हंगरी की क्रांति का सूत्रपात। सोवियत शासन के खात्मे की मांग को लेकर हंगरी के लाखों लोग सड़कों पर उतरे।
1956 : विश्व शांति के लिए परमाणु ऊर्जा का योगदान बढ़ाने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की स्थापना।
1983 : आत्मघाती हमलावरों ने बेरूत में अमेरिका व फ्रांस की सेना के बैरेकों पर विस्फोटक से भरा ट्रक चढ़ा दिया, जिससे अमेरिका के 241 और फ्रांस के 56 सैनिकों की मौत हो गई।
1998 : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीनी नेता यासर अराफात ने 'धरा के लिए शांति' संधि पर हस्ताक्षर किए।
2001 : एपल ने आईपोड को बाजार में पेश किया। नई शताब्दी के शुरुआती वर्षों में इस उत्पाद ने संगीत के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया।
2002 : मास्को में चेचेन बागियों ने एक सांस्कृतिक केंद्र पर हमला किया और थिएटर देखने आए करीब 700 लोगों को बंधक बना लिया।
2011: टर्की में भीषण भूकंप से 582 लोगों की मौत।