Latest News

आज ही के दिन विश्व शांति के लिए परमाणु ऊर्जा का योगदान बढ़ाने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की स्थापना।जाने देश दुनिया का इतिहास

Neemuch headlines August 4, 2025, 6:29 am Technology

आज ही तारीख़ की महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है

1850 : महिलाओं के अधिकारों को लेकर अमेरिका में पहली बार राष्ट्रीय महिला अधिकार सम्मेलन हुआ।

1956 : बुडापेस्ट में प्रदर्शन के साथ हंगरी की क्रांति का सूत्रपात। सोवियत शासन के खात्मे की मांग को लेकर हंगरी के लाखों लोग सड़कों पर उतरे।

1956 : विश्व शांति के लिए परमाणु ऊर्जा का योगदान बढ़ाने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की स्थापना।

1983 : आत्मघाती हमलावरों ने बेरूत में अमेरिका व फ्रांस की सेना के बैरेकों पर विस्फोटक से भरा ट्रक चढ़ा दिया, जिससे अमेरिका के 241 और फ्रांस के 56 सैनिकों की मौत हो गई।

1998 : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीनी नेता यासर अराफात ने 'धरा के लिए शांति' संधि पर हस्ताक्षर किए।

2001 : एपल ने आईपोड को बाजार में पेश किया। नई शताब्दी के शुरुआती वर्षों में इस उत्पाद ने संगीत के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया।

2002 : मास्को में चेचेन बागियों ने एक सांस्कृतिक केंद्र पर हमला किया और थिएटर देखने आए करीब 700 लोगों को बंधक बना लिया।

2011: टर्की में भीषण भूकंप से 582 लोगों की मौत।

Related Post