नीमच । पात्र हितग्राहियों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाए विमुक्त घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय की समस्याओं के निराकरण एवं उन्हें विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकासखण्ड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाए। इस समुदाय के मजरों, टोलों को आबादी क्षेत्र घोषित करने की कार्यवाही की जाए। इस समुदाय के सभी जनजातियों के लोगों विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए। जिससे, कि उन्हें योजनाओं का लाभ लेने में कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश म.प्र.विमुक्त, घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा ने गुरूवार को नीमच के कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में मालवा प्रांत प्रमुख श्री रविप्रताप बुदेला, श्री जसवंत बंजारा, हीरालाल धनगर सहित घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय के जनप्रतिनिधि सहित एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा ने बाछड़ा समुदाय के कल्याण के लिए नीमच जिला प्रशासन द्वारा संचालित पंख अभियान नीमच की सराहना की। उन्होने सशक्त वाहिनी योजना के तहत नीमच में पुलिस, पैरामिलीट्री फोर्स, सेना में भर्ती की तैयारी के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, कि मनासाएवं जावद विकासखण्ड मुख्यालयों पर पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु विमुक्त जनजाति के युवाओं को सूचीबद्ध कर नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। जिससे, कि इस समुदाय के युवा समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। बैठक में अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा ने विभागवार संचालित योजनाओं में योजनावार घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु वर्ग के लाभांवित हितग्राहियों की भागीदारी की समीक्षा की और निर्देश दिए,कि सभी विभागों की योजनाओं में इस समुदाय के पात्र हितग्राहियों की भी अनुपातिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।