शिव महापुराण कथा में नशा मुक्ति का दिलाया संकल्प।

Neemuch headlines July 27, 2025, 7:32 pm Technology

नीमच । समाज में नशा मुक्ति के लिए जागृति अभियान के अंतर्गत के सभी वर्गों में नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया और नशे से दूरी है जरूरी नारकोटिक्स सेल इंदौर प्रकोष्ठ नीमच की ओर से 15 जुलाई 2025 से निरंतर चलाया जा रहा है।

16 दिवसीय नशा मुक्ति जन जागृति मिशन के अंतर्गत 26 जुलाई 2025 शनिवार को सीएसवी अग्रोहा भवन मे आयोजित शिव महापुराण कथा के समापन के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा विरोधी अभियान के बेनर पोस्टर आदि लगाकर नशा मुक्ति अभियान के पेम्पलेट वितरण किये गये । नारकोटिक्स विंग नीमच की और से यह नशा मुक्ति अभियान निरीक्षक तेजेंद्र सिंह सेंगर, राजमल दायमा निरीक्षक गंगाराम के मार्गदर्शन एवं सहयोग से चलाया जा रहा है। इस अभियान अंतरराष्ट्रीय समाज सेवा प्रभाग ब्रह्माकुमारी माउंट आबू ज्ञान केन्द्र नीमच के सदस्य बी.के. जगदीश भाई नारकोटिक्स विंग की सहायक उप निरीक्षक श्रीमती किरण शर्मा अन्नपूर्णा सेवा न्यास के श्री मती छाया जायसवाल, प्रहलाद गर्ग दडोली वाला, दिनेश शर्मा, अखिलेश जैन, लोकेश सेनी, राजेश पाटीदार कनावटी, श्रीमती दुर्गा जोशी, उत्सव जोशी, भेरुलाल वीरेंद्र जायसवाल, आदि उपस्थित सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े साथियों ने नशे से दूरी है जरूरी के घोष के नशे की बुराई के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के माध्यम से सभी से नशे से दूर रहने का आव्हान किया।

Related Post