नीमच। वैष्णव बैरागी युवा संगठन जिला नीमच द्वारा लगातार नियुक्तियां देकर समाज में युवा वर्ग स्थापित कर एकता का परिचय दिया जा रहा हे, इसी को लेकर वैष्णव बैरागी युवा संगठन जिला नीमच ने तहसील रामपुरा में युवा संगठन का विस्तार किया है,
जिसमे धर्मशाला निर्माण समिति भादवामाता, वैष्णव बैरागी समाज के जिलाध्यक्ष भेरूदास बैरागी (धामनिया) ओर वैष्णव बैरागी युवा संगठन जिला अध्यक्ष गगन बैरागी (कंजार्डा) की अनुशंसा सहमति से रामपुरा तहसील संरक्षक पद पर अर्जुन वैष्णव (गुजरत), अध्यक्ष पद पर पवन वैष्णव (बरलाई), सचिव पंकज वैष्णव (भमेसर), कोषाध्यक्ष दुलीचंद वैष्णव (सिंघाड़िया पिपलिया), संगठन मंत्री प्रहलाद वैष्णव (हतुनिया) को नियुक्त किया गया, इनकी नियुक्ति से सभी युवा साथी में हर्ष है, युवा संगठन के जिला अध्यक्ष गगन बैरागी ने बताया कि शीघ्र जिले की सभी तहसीलों में युवा संगठन की नियुक्तिया की जायेगी, समाज उत्थान और एकता के लिए युवा साथियों का आगे आना आवश्यक हो गया है, वही भादवामाता में बनने जा रही भव्य वैष्णव बैरागी समाज की धर्मशाला में युवा संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, उक्त नियुक्तियां की जानकारी वैष्णव बैरागी युवा संगठन जिला मीडिया प्रभारी योगेश बैरागी (पालसोड़ा) ने दी ।