आज सोमवार को छत्तीसगढ़ में मध्यम से तीव्र वर्षा होने की संभावना जताई गई है। खास करके मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अति भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में भी कहीं कहीं भारी वर्षा होने के आसार है।
आज रायपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां आकाश मेघमय रहने के साथ हल्की से मध्यम से बारिश और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 27°C और 24°C के आसपास रहने की संभाबना है।छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 291.9 mm औसत वर्षा हुई है। बलरामपुर में सर्वाधिक 447.8 mm और बेमेतरा में सबसे कम 113.7 mm वर्षा दर्ज हुई है। आज सोमवार को इन जिलों में बादल बारिश का अलर्ट बस्तर , नारायणपुर, कोंडागाांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगाांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ , बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर , नारायणपुर, कोंडागाांव, उत्तर बस्तर कांकेर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ , बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH)/ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। छग में वर्तमान में सक्रिय है कई मौसम प्रणालियां औसत समुद्र तल पर मानसून गर्त सूरतगढ़, सिरसा, दिल्ली, लखनऊ, बाराणसी, डाल्टनगंज, बांकुरा, दीघा और बाहर से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है।
गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के इलाकों में निम्न दबाब का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 km ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। अगले 2-3 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। पूर्वोतर अरब सागर से उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण तक बनी द्रोणिका, जो पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी भागों और उसके आसपास के क्षेत्रों से होते हुए उत्तर गुजरात, मप्र, उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड तक औसत समुद्र तल से 3.1 km से 5.8 km के बीच निम्न दबाब क्षेत्र से जुड़ी है। ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है।इसके असर से प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 1 जून से 7 जुलाई तक 291.9 MM वर्षा छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 291.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 447.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 113.7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। सरगुजा में 244.9 मि.मी., सूरजपुर में 394.7 मि.मी., जशपुर में 410.2 मि.मी., कोरिया में 371.0 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 281.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 192.5 मि.मी., बलौदाबाजार में 259.0 मि.मी., गरियाबंद में 230.4 मि.मी., महासमुंद में 249.3 मि.मी. और धमतरी में 233.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर में 276.0 मि.मी., मुंगेली में 318.5 मि.मी., रायगढ़ में 426.9 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 316.0 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 385.8 मि.मी., सक्ती में 323.3 मि.मी. कोरबा में 394.5 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 286.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। दुर्ग जिले में 144.7 मि.मी., कबीरधाम में 195.7 मि.मी., राजनांदगांव में 140.9 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 353.2 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 160.8 मि.मी., बालोद में 198.9 मि.मी. और बस्तर जिले में 431.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 248.5 मि.मी., कांकेर में 306.8 मि.मी., नारायणपुर में 304.9 मि.मी., दंतेवाड़ा में 385.0 मि.मी., सुकमा में 192.9 मि.मी. और बीजापुर में 412.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।