भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज लुधियाना में “मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाओं पर इंटरैक्टिव सेशन” में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार, किसानों को फसल का उचित मूल्य और उद्योगों को बढ़ावा मिले..यही हमारा प्रयास है। इसी उद्देश्य के साथ वे लुधियाना में “इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश” में भाग ले रहे हैं
ताकि औद्योगिक विकास को नई दिशा मिल सके। मध्यप्रदेश सरकार निवेश को बढ़ावा देने के लिए इससे पहले बेंगलूरु और सूरत में इसी तरह का इंटरैक्टिव सेशन कर चुकी है। अब तीसरा इंटरैक्टिव सेशन और रोड शो का आयोजन पंजाब में हो रहा है। इस आयोजन में टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज लुधियाना में एमपी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव आज पंजाब के औद्योगिक केंद्र लुधियाना में हैं। बेंगलूरु और सूरत के बाद यह इस साल का तीसरा बड़ा आयोजन है, जिसमें टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और आईटी जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटन और अन्य उभरते क्षेत्रों में भी निवेश के अवसरों की खोज होगी। मुख्यमंत्री यहां पंजाब के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ सीधा संवाद करेंगे। वे लुधियाना की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों का दौरा भी करेंगे।
अच्छे निवेश की उम्मीद जताई मुख्यमंत्री ने एएनआई के साथ बात करते हुए कहा कि उनकी कोशिश है कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के नए अवसर, किसानों को फसल का उचित मूल्य और उद्योगों को बढ़ावा मिले। उद्योगों के संवर्धन, पुनर्स्थापना खासकर फसल आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि किसानों के यहां समृद्धि आए, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिले, डेयरी उद्योग बढ़े, हमारे यहां सबसे उन्नत कपास होता है ऐसे में रेडीमे़ड गारमेंट्स के कारखानों को प्रोत्साहन देने के लिए हम प्रयासरत है और इसी श्रृंखला में लुधियाना में ये आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वहां से अच्छे निवेश प्रस्ताव आएंगे जिससे मध्यप्रदेश विकास की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ेगा।