नीमच । नीमच का केंद्रीय विद्यालय-1 अब पीएम केंद्रीय विद्यालय के नाम से जाना जा रहा है। इस योजना में शामिल होने से विद्यालय का कायाकल्प हो गया है।
छात्र अब उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसका असर हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में देखने को भी मिला।स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने के साथ ही 10वीं और 12वीं में विद्यार्थी जिले में अव्वल रहे। विद्यालय की सारी कक्षाएं स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित हुई हैं। पीएम केंद्रीय विद्यालय-1 के प्राचार्य श्री प्रियदर्शन गर्ग ने बताया कि यह भारत सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वकांक्षी योजना है। यह योजना 2022 से प्रारंभ हुई है, जिसमें सभी स्कूलों की ग्रेडिंग की गई, ग्रेडिंग के बाद 2023 में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 नीमच का चयन इस योजना तहत हुआ है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, प्रोफेशनल लैब डेवलपमेंट किया गया है। विद्यालय की सारी कक्षाएं स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित की गई हैं। इनोवेशन काउंसिल, सिस्टम एजुकेशन के साथ-साथ किशोर शिक्षा कार्यक्रम, ग्रीन स्पेस कार्यक्रम भी पीएम श्री योजना के मुख्य स्तंभ हैं, इन पर भी विद्यालय कार्य कर रहा है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनने के बाद इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस बार विद्यालय का परफार्मेंस इंडेक्स 65 रहा है, आगे प्रयास रहेगा कि और क्वालिटी रिजल्ट दे पाएं।
प्राचार्य ने इस योजना में विद्यालय को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया हैं। 11वीं की छात्रा शुभांगी कुमारी ने बताया कि उन्होंने 10वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि स्कूल के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय होने के बाद से छात्रों को उच्च सुविधाएं मिलने लगी है। स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल बोर्ड, स्टडी मटेरियल, एक्सट्रा क्लासेस उपलब्ध हुई है, फलस्वरूप मेरा अच्छा रिजल्ट आया है। 12वीं की छात्रा कनक चौहान ने बताया कि विद्यालय का माहौल बहुत अच्छा हो गया है, शिक्षक पढ़ाने के लिए डिजिटल बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। कक्षाओं से लेकर पुस्तकालय और खेल ग्राउंड तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 11वीं की छात्रा प्रबलीन कौर ने बताया कि जब से हमारा विद्यालय पीएम स्कीम में शामिल हुआ है उसके बाद से पढ़ाई के साथ ही स्पोर्ट्स में भी आगे बढ़ रहा है। विद्यालय की हॉकी टीम का चयन पिछले दो वर्षों से नेशनल के लिए हो रहा है और मेडल भी जीत रहे हैं। मैं भी हॉकी टीम की खिलाड़ी हूं और पिछले 2 साल से मेरा चयन एसजीएफआई के लिए हुआ है। 12वीं के छात्र आदित्य नागदा ने बताया कि यहां पर हमारा स्कूल पीएम होने के बाद काफी हाईटेक लगता है। इससे पढ़ाई और बेहतर हो पाई है, इन सब सुविधाओं से हम बहुत ही मोटिवेटेड रहते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उल्लेखनीय है, कि पीएमश्री का मतलब प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया है। यह शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य देशभर के 14,500 से अधिक स्कूलों को आधुनिक और समग्र शिक्षा प्रदान करने वाले मॉडल स्कूलों में बदलना है।