Latest News

आज 15 जिलों तेज बारिश-आंधी का अलर्ट, मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने चमकने के आसार, जल्द होगी मानसून की दस्तक

Neemuch headlines May 30, 2025, 4:19 pm Technology

राजस्थान में 4-5 जून तक बादल बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। आज शुक्रवार को 4 संभागों में बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।इधर, 15 से 20 जून के बीच उदयपुर संभाग के रास्ते राजस्थान में मानसून दस्तक दे सकता है। जून के पहले सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान में कम और पूर्वी राजस्थान में अधिक बारिश हो सकती है।दूसरे सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में आंधी-बारिश कम हो सकती है और सामान्य से कम बारिश हो सकती है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में तापमान 45-46 डिग्री और शेष भागों में 42-44 डिग्री रह सकता है आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहने व मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने व दक्षिणी राजस्थान के ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। भारत के सबसे पुराने शहर, जिनकी मिट्टी में बसी है हजारों साल की कहानी अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम 31 मई से 1 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने ने तथा पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है। 2 जून से पुनः एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व 2-4 जून के दौरान दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी (50-60Kmph) बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है।आगामी 4-5 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है।

Related Post